दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Calculator Lock App के बारे में ! इसके अलावा इस एप्पलीकेशन को कैसे इस्तेमाल किया जाता है ? इसके बारे में भी में आपको डिटेल से बताने वाला हूँ ! इस एप्प की मदद से आप अपने मोबाइल में अपने पर्सनल फ़ोटो और वीडियो को छुपा सकते हैं ! तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Calculator Lock App Download कैसे करते हैं और इसका यूज़ किस तरह से करते हैं ! तो इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढियेगा !
Calculator Lock App Download कैसे करें ?
इस एप्पलीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बतायी गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा !
- सबसे पहले आप अपने प्लेस्टोर को ओपन कीजिये !
- अब कैलक्यूलेटर लॉक लिखकर सर्च कीजिये !
- आपको एप्पलीकेशन मिल जाएगी इसे इनस्टॉल कर लीजिए !
You have to wait 45 seconds.
Calculator Lock App इस्तेमाल कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको ऐप्प को ओपन कीजिये !
- इसके बाद आपको स्टार्ट बटन पे टेब करके सभी परमिशन को Allow करना है !
- इसके बाद आपकी ऐप्प ओपन हो जायेगी !
- अब आपको 4 अंकों का पासवर्ड क्रिएट कर लेना है !
- इसके बाद आपको सेक्युरिटी क्वेशन सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा तो आपको इसे सेलेक्ट कर लेना है !
- अब आपकी एप्पलीकेशन ओपन हो जाएगी !
एप्पलीकेशन ओपन होने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन नज़र आएंगे ! तो चलिए अब इनके बारे में एक एक करके जान लेते हैं !
Gallery Option
सबसे पहला ऑप्शन आपको गेलेरी का मिलेगा ! जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपको नीचे की तरफ प्लस (+) का आइकॉन देखने को मिलेगा ! जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे तो आपको फोल्डर,कैमरा ओर फ़ोटो ! अब आपको इनमे से जो भी हाईड करना है आप उसे सेलेक्ट कर लीजिए ! जैसे कि अगर आपको फ़ोटो को हाईड करना है तो आप फ़ोटो वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिए ! इसके बाद आपको जो भी फ़ोटो हाईड करने हैं उन्हें सेलेक्ट कर लीजिए ! इसके बाद आपको हाईड पे टेब कर देना है आपके फ़ोटो हाईड हो जाएंगे !
Video Option
इस वाले ऑप्शन की मदद से आप अपने प्राइवेट वीडियो को हाईड कर सकते हैं ! जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे तो आपको फोल्डर ओर वीडियो के 2 ऑप्शन नज़र आएंगे ! तो अगर आपको अपने कुछ वीडियो हाईड करने हैं तो आपको इस पे टेब करना है ! इसके बाद आपकी गेलेरी के सभी वीडियो आपके सामने ओपन हो जाएंगे ! इनमे से आप उन वीडियो को सेलेक्ट कर लीजिए जिन्हें आप हाईड करना चाहते हैं ! इसके बाद हाईड वाले बटन पे टेब कर दीजिए आपके वीडियो हाईड हो जाएंगे !
App Lock Option
अगर आप अपने मोबाइल में किसी एप्पलीकेशन को हाईड करना चाहते हैं तो आपको इस पे टेब करना है ! जब आप इस पे टेब करेंगे तो आपके मोबाइल की सभी एप्प्स आपके सामने ओपन हो जाएंगे ! इनमे से आपको उन अप्स को सेलेक्ट कर लेना है जिन्हें आप हाईड करना चाहते हैं ! इसके बाद आपको प्रोटेक्ट के बटन पे टेब कर देना है तो आपकी एप्प्स हाईड हो जाएंगी !
Calculator Lock App की विशेषता
दोस्तों ये दूसरे किसी भी ऐप्प लॉक से बिल्कुल अलग एप्पलीकेशन है ! क्योंकि दूसरे किसी भी ऐप्प लॉक को देख कर कोई भी समझ सकता है कि अपने अपना कुछ डेटा हाईड किया हुआ है ! लेकिन इस एप्प का आइकॉन बिल्कुल केल्क्युलेटर जैसा नज़र आता है ! इतना ही नहीं इसे आप केलकुलेटर की तरह इस्तेमाल भी कर सकते हैं ! यही कारण है कि इसे देख कर कोई नहीं पहचान सकता कि ये केलकुलेटर है या ऐप्प लॉक !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Calculator Lock App के बारे में ! तो मुझे पूरी उम्मीद है कि अब आप जान गए होंगे कि Calculator Lock App Download कैसे करए हैं ? और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है ? तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर कीजियेगा ! ओर अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूँछ सकते हैं !
ये भी पढ़िए :-