Calculator Lock App | Download Calculator Lock App For Android

Calculator Lock App  Download Calculator Lock App For Android

 

 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Calculator Lock App के बारे में ! इसके अलावा इस एप्पलीकेशन को कैसे इस्तेमाल किया जाता है ? इसके बारे में भी में आपको डिटेल से बताने वाला हूँ ! इस एप्प की मदद से आप अपने मोबाइल में अपने पर्सनल फ़ोटो और वीडियो को छुपा सकते हैं ! तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Calculator Lock App Download कैसे करते हैं और इसका यूज़ किस तरह से करते हैं ! तो इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढियेगा !

Calculator Lock App Download कैसे करें ?

इस एप्पलीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बतायी गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा !

  • सबसे पहले आप अपने प्लेस्टोर को ओपन कीजिये !
  • अब कैलक्यूलेटर लॉक लिखकर सर्च कीजिये !
  • आपको एप्पलीकेशन मिल जाएगी इसे इनस्टॉल कर लीजिए !

You have to wait 45 seconds.
Download Timer


 

Calculator Lock App इस्तेमाल कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको ऐप्प को ओपन कीजिये !
  • इसके बाद आपको स्टार्ट बटन पे टेब करके सभी परमिशन को Allow करना है !
  • इसके बाद आपकी ऐप्प ओपन हो जायेगी !
  • अब आपको 4 अंकों का पासवर्ड क्रिएट कर लेना है !
  • इसके बाद आपको सेक्युरिटी क्वेशन सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा तो आपको इसे सेलेक्ट कर लेना है !
  • अब आपकी एप्पलीकेशन ओपन हो जाएगी !

 

एप्पलीकेशन ओपन होने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन नज़र आएंगे ! तो चलिए अब इनके बारे में एक एक करके जान लेते हैं !

Gallery Option

सबसे पहला ऑप्शन आपको गेलेरी का मिलेगा ! जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपको नीचे की तरफ प्लस (+) का आइकॉन देखने को मिलेगा ! जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे तो आपको फोल्डर,कैमरा ओर फ़ोटो ! अब आपको इनमे से जो भी हाईड करना है आप उसे सेलेक्ट कर लीजिए ! जैसे कि अगर आपको फ़ोटो को हाईड करना है तो आप फ़ोटो वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिए ! इसके बाद आपको जो भी फ़ोटो हाईड करने हैं उन्हें सेलेक्ट कर लीजिए ! इसके बाद आपको हाईड पे टेब कर देना है आपके फ़ोटो हाईड हो जाएंगे !

Video Option

इस वाले ऑप्शन की मदद से आप अपने प्राइवेट वीडियो को हाईड कर सकते हैं ! जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे तो आपको फोल्डर ओर वीडियो के 2 ऑप्शन नज़र आएंगे ! तो अगर आपको अपने कुछ वीडियो हाईड करने हैं तो आपको इस पे टेब करना है ! इसके बाद आपकी गेलेरी के सभी वीडियो आपके सामने ओपन हो जाएंगे ! इनमे से आप उन वीडियो को सेलेक्ट कर लीजिए जिन्हें आप हाईड करना चाहते हैं ! इसके बाद हाईड वाले बटन पे टेब कर दीजिए आपके वीडियो हाईड हो जाएंगे !

 

App Lock Option

अगर आप अपने मोबाइल में किसी एप्पलीकेशन को हाईड करना चाहते हैं तो आपको इस पे टेब करना है ! जब आप इस पे टेब करेंगे तो आपके मोबाइल की सभी एप्प्स आपके सामने ओपन हो जाएंगे ! इनमे से आपको उन अप्स को सेलेक्ट कर लेना है जिन्हें आप हाईड करना चाहते हैं ! इसके बाद आपको प्रोटेक्ट के बटन पे टेब कर देना है तो आपकी एप्प्स हाईड हो जाएंगी !

Calculator Lock App की विशेषता

दोस्तों ये दूसरे किसी भी ऐप्प लॉक से बिल्कुल अलग एप्पलीकेशन है ! क्योंकि दूसरे किसी भी ऐप्प लॉक को देख कर कोई भी समझ सकता है कि अपने अपना कुछ डेटा हाईड किया हुआ है ! लेकिन इस एप्प का आइकॉन बिल्कुल केल्क्युलेटर जैसा नज़र आता है ! इतना ही नहीं इसे आप केलकुलेटर की तरह इस्तेमाल भी कर सकते हैं ! यही कारण है कि इसे देख कर कोई नहीं पहचान सकता कि ये केलकुलेटर है या ऐप्प लॉक !

 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Calculator Lock App के बारे में ! तो मुझे पूरी उम्मीद है कि अब आप जान गए होंगे कि Calculator Lock App Download कैसे करए हैं ? और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है ? तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर कीजियेगा ! ओर अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूँछ सकते हैं !

 

ये भी पढ़िए :-

 

Leave a Reply