दोस्तों आज हम बात करेंगे कि Bulb Ka Avishkar Kisne Kiya ? क्योंकि जैसा कि आपको पता है कि एक वक्त वो भी था जब रोशनी यानी प्रकाश के लिए लोग लालटेन,चिमनी,दजिये एवम मोमबत्ती जैसी चीजों का इस्तेमाल किया करते थे ! लेकिन इनकी वजह से कभी कभी आगजनी जैसी घटनाएं भी हो जाय करती थीं !
लेकिन जब Thomes Elva Adisen के द्वारा बल्ब का अविष्कार किया गया तो पूरी दुनिया का नक़्शा ही बदल गया ! अब लोगों को रोशनी के लिए पुरानी चीजों के आवश्यक्ता नहीं रही और आगजनी जैसी घटनाओं से बि सुरक्षा मिली !
तो आज के इस लेख में हम यही बात करेंगे कि बल्ब का अविष्कार Kisne Kiya ? ओर कब किया ?
Bulb क्या है?
दोस्तों बल्ब एक ऐसा उपकरण है ! जिसे की अगर बिजली से जोड़ दिया जाए तो ये हमे प्रकाश प्रदान करता है ! जिससे हम अपने घर या बाहर रोशनी प्राप्त कर सकते है ! बल्ब के अंदर एक विशेष प्रकार का तार होता है जो कि करेंट से गर्म होने के बाद रोशनी देने लगता है !
Bijli Ke Bulb Ka Avishkar Kisne Kiya?
बिजली के बल्ब का अविष्कार Thomes Elva Adisen ने सन 1879 में किया था ! जो कि अपने समय के एक जाने माने वैज्ञानिक थे !
Bulb Ka Avishkar कैसे हुआ ?
इसकी कल्पना सबसे पहले इंग्लिश केमिस्ट हम्फरी डेवी के मन मे आयी थी ! उन्होंने ही ये सिद्धांत दिया था कि जब बिजली को तारों से प्रवाहित किया जाए तो उसमें प्रकाश उत्पन्न होता है !
उन्होंने कुछ उपकरण भी बनाये थे जो कि सिर्फ कुछ ही घंटे जल पाते थे ! इसीलिये बल्ब के आविष्कार का पूरा श्रेय थॉमस एडिसन को ही जाता है ! क्योंकि उन्होंने ही सबसे पहले दुनिया के सामने 1879 में कार्बन फ्लाईमेंट लाइट बल्ब पेश किया था !
तो दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आप जान गए होंगे कि Bulb Ka Avishkar Kisne Kiya ? तो अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा !