दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप अपने BSNL सिम का BSNL Tele Verification किस तरह से कर सकते हैं ! क्योंकि अगर आपने अभी अभी bsnl sim लिया है लेकिन अपने अभी तक उसका टेली वेरिफिकेशन नहीं किया है ! और आप इंटरनेट एवम कालिंग की सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं ! तो इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढियेगा ! क्योंकि आज में आपको इसका पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूँ !
जब भी हम किसी भी कंपनी का सिम कार्ड खरीदते हैं तो हमे उसका टेली वेरिफिकेशन करना होता है ! तभी हम अपनी सिम को इस्तेमाल कर पाते हैं ! सभी कंपनियों के वेरिफिकेशन के लिए अलग अलग नंबर होता है ! तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे के BSNL Tele Verification Number क्या है ? ओर हम अपनो bsnl sim का टेली वेरिफिकेशन किस तरह से कर सकते हैं !
BSNL क्या है ? BSNL Full Form
दोस्तों BSNL का पूरा नाम भारत संचार निगम लिमिटेड है ! ये हमारे देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी है ! इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है इर इसे 15 सितंबर 2000 को निगमित किया गया था ! आज की तारीख में BSNL को देश के सबसे बड़े ब्राडबैंड एवं लैंडलाइन सर्विस प्रोवाइडर के रूप में जाना जाता है ! BSNL हमारे देश भारत की सबसे पुरानी टेलीकॉम कंपनी है जो कि वर्तमान में दिल्ली और मुंबई को छोड़ कर पूरे भारत मे दूरसंचार सेवा प्रदान करती है !
BSNL Tele Verification कैसे करें ?
चलिए अब जान लेते हैं कि BSNL Tele Verification कैसे किया जाता है ? तो अगर आप भी अपनी bsnl sim का टेली वेरिफिकेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से 1507 पे कॉल लगाना होगा ! इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट के माध्यम से अपना वेरिफिकेशन कर लेना है ! इसके लिए आपको नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना है !
- सबसे पहले अपनी BSNL Sim को अपने फ़ोन में डालिये !
- इसके बाद अपने मोबाइल को ऑन कीजिये !
- जब मोबाइल में नेटवर्क आ जाएं तो 1507 या फिर 123 पे कॉल कीजिये ओर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा कीजिये !
- इसमे आपसे आपकी पहचान और पते से संबंधित प्रश्न पूंछे जाएंगे !
- जैसे ही आप अपने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करते हैं आपकी सिम चालू हो जाती है ! और इसके बाद आप
- इंटरनेट एवं कॉलिंग की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं !
- सिम चालू होने के बाद आपके फ़ोन पे इंटरनेट सेटिंग प्राप्त होगी जिसजे आपको सेव कर लेना है !
बस दोस्तों इतना कर लेने के बाद आपका सिम चालू हो जाएगा और आप सभी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की छोटी सी पोस्ट BSNL Tele Verification के सम्बंध में ! मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको आज की ये जानकारी ज़रूर अच्छी लगी होगी ! तो अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर कीजियेगा ! ओर अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बीस के माध्यम से पूँछ सकते हैं !
ये भी पढ़िए :-