BSNL Tele Verification Kaise kare ? BSNL Tele Verification Number

BSNL Tele Verification Kaise kare  BSNL Tele Verification Number

दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप अपने BSNL सिम का BSNL Tele Verification किस तरह से कर सकते हैं ! क्योंकि अगर आपने अभी अभी bsnl sim लिया है लेकिन अपने अभी तक उसका टेली वेरिफिकेशन नहीं किया है ! और आप इंटरनेट एवम कालिंग की सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं ! तो इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढियेगा ! क्योंकि आज में आपको इसका पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूँ !

जब भी हम किसी भी कंपनी का सिम कार्ड खरीदते हैं तो हमे उसका टेली वेरिफिकेशन करना होता है ! तभी हम अपनी सिम को इस्तेमाल कर पाते हैं ! सभी कंपनियों के वेरिफिकेशन के लिए अलग अलग नंबर होता है ! तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे के BSNL Tele Verification Number क्या है ? ओर हम अपनो bsnl sim का टेली वेरिफिकेशन किस तरह से कर सकते हैं !

BSNL क्या है ? BSNL Full Form

दोस्तों BSNL का पूरा नाम भारत संचार निगम लिमिटेड है ! ये हमारे देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी है ! इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है इर इसे 15 सितंबर 2000 को निगमित किया गया था ! आज की तारीख में BSNL को देश के सबसे बड़े ब्राडबैंड एवं लैंडलाइन सर्विस प्रोवाइडर के रूप में जाना जाता है ! BSNL हमारे देश भारत की सबसे पुरानी टेलीकॉम कंपनी है जो कि वर्तमान में दिल्ली और मुंबई को छोड़ कर पूरे भारत मे दूरसंचार सेवा प्रदान करती है !

 

BSNL Tele Verification कैसे करें ?

चलिए अब जान लेते हैं कि BSNL Tele Verification कैसे किया जाता है ? तो अगर आप भी अपनी bsnl sim का टेली वेरिफिकेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से 1507 पे कॉल लगाना होगा ! इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट के माध्यम से अपना वेरिफिकेशन कर लेना है ! इसके लिए आपको नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना है !

  • सबसे पहले अपनी BSNL Sim को अपने फ़ोन में डालिये !
  • इसके बाद अपने मोबाइल को ऑन कीजिये !
  • जब मोबाइल में नेटवर्क आ जाएं तो 1507 या फिर 123 पे कॉल कीजिये ओर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा कीजिये !
  • इसमे आपसे आपकी पहचान और पते से संबंधित प्रश्न पूंछे जाएंगे !
  • जैसे ही आप अपने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करते हैं आपकी सिम चालू हो जाती है ! और इसके बाद आप
  • इंटरनेट एवं कॉलिंग की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं !
  • सिम चालू होने के बाद आपके फ़ोन पे इंटरनेट सेटिंग प्राप्त होगी जिसजे आपको सेव कर लेना है !

बस दोस्तों इतना कर लेने के बाद आपका सिम चालू हो जाएगा और आप सभी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे !

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की छोटी सी पोस्ट BSNL Tele Verification के सम्बंध में ! मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको आज की ये जानकारी ज़रूर अच्छी लगी होगी ! तो अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर कीजियेगा ! ओर अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बीस के माध्यम से पूँछ सकते हैं !

 

ये भी पढ़िए :-

Share your love

Leave a Reply