दोस्तों अगर आपके पास BSNL Sim है लेकिन आपको अपना नंबर नहीं पता है और आप सर्च कर रहे हैं कि BSNL Ka Number Kaise Nikale ? तो आज की ये पोस्ट आपके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट होने वाली है ! आज में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ कि bsnl sim ka number kaise nikale ? तो अगर आप भी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा ज़रूर पढियेगा !
क्योंकि इसका मुख्य कारण ये होता है कि आज के समय मे हर किसी के पास तीन चार सिम होती हैं ! इसलिए सभी के नंबर याद रखना मुश्किल होता है ! तो आज जो तरीका में आपको बताने वाला हूँ उसकी हेल्प से आप बहुत आसानी से अपना नम्बर पता कर सकते हैं ! वेसे तो BSNL Number Chack करने के कई तरीके हैं लेकिन में आपको सबसे आसान तरीके बताने वाला हूँ !
BSNL Sim Ka Number Kaise Nikale
जैसा कि मैने आपको ऊपर बताया है को अपना बी एस एन एल नम्बर चेक करने के बहुत सारे तरीक़े हैं ! लेकिन जो तरीक़े में आपको बताने वाला हूँ वो बहुत ही आसान हैं ! जिनकी हेल्प से आप बहुत आसानी से अपना नंबर जान सकते हैं !
USSD Code के माध्यम से
अपना बी एस एन एल नम्बर जानने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप अपने मोबाइल से USSD Code डायल करें ! आप चाहे स्मार्टफोन यूज़ करते हों या सादा मोबाइल दोनों में ही ये तरीका काम करता है ! सभी कंपनियों का अपना एक यू एस ऐस डी कोड होता है जिसके माध्यम से आप अपना नम्बर जान सकते हैं !
तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल से *1# लिख कर डायल कर देना है ! इसके बाद तुरंत आपके पास एक मैसेज आ जायेगा जिसमे आपको आपका नंबर बता दिया जाएगा ! इसे आप अपने किसी भी मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं ! लेकिन अगर आप इसे डायल कर रहे हैं लेकिन आपका नंबर आपको पता नहीं चल रहा है तो नीचे कुछ और कोड भी में आपको दे रहा हूँ ! आप इन्हें भी ट्राई करके देख सकते हैं !
- *1#
- *99#
- *999#
- *222#
- *888#
- *8888#
- *555#
- *785#
Settings के माध्यम से नंबर पता करें
इसके लिए आपको नीचे बतायी गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा !
- सबसे पहले अपने फ़ोन को सेटिंग में जाइये !
- अब नेटवर्क सेटिंग में जाइये !
- इसके बाद आपको अपनी BSNL सिम सेलेक्ट करना है !
- यहां पे आपको आपका BSNL Number मिल जाएगा !
BSNL App के माध्यम से
अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने मोबाइल में BSNL App Download करके रखिये ! इस एप्प की हेल्प से आप अपना नंबर तो जान ही सकते हैं इसके अलावा अपने नंबर पे रिचार्ज भी कर सकते हैं ! और अगर आप इस एप्प की हेल्प से रिचार्ज करते हैं तो आपको 50 रुपये का डिस्काउंट भी मिल जाता है ! इसके अलावा अपने रिचार्ज पैक की जानकारी भी आप इसमे देख सकते हैं !
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में प्लेस्टोर को ओपन कर लेना है !
- इसके बाद ऐप्प को ओपन करना है और अपने BSNL Number से इसमे लॉगिन कर लेना है !
- जब आप लॉगिन करेंगे तो आपके नंबर पे एक ओटीपी आएगा ! आपको इसे डालकर अपने नंबर को वेरीफाई कर लेना है !
- लॉगिन करने के बाद आपको ऐप्प में थ्री डॉट पे टेब करना है !
- इसके बाद आपकी प्रोफाइल में आपको आपका BSNL Number मिल जाएगा !
You have to wait 55 seconds.
कस्टयूमर केयर के माध्यम से
अपना BSNL का नंबर पता करने के लिए आप कस्टयूमर केयर पे भी कॉल कर सकते हैं ! इसके लिए आप नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं !
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल से 1503 या 1800-180-1503 डायल कीजिये !
- अब आप कस्टयूमर केयर से बात कर पाएंगे ! इसके बाद आपको कुछ जानकारी देनी होगी !
- इसके बाद आपको वो लोग आपको आपका नम्बर बता दिया जाएगा !
दूसरे नम्बर पे कॉल करके
अगर आपके मोबाइल में बेलेन्स है तो आप किसी दूसरे मोबाइल पे कॉल करके भी अपना नम्बर पता कर सकते हैं ! ये तरीका आपके लिए बहुत आसान है क्योंकि इसमें आपको ज़्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं है !
BSNL के कुछ अन्य USSD CODE
बेलेन्स की जानकारी | *123# या *124# |
इंटरनेट बेलेन्स की जानकारी | *124*2# या *123*10# या *123*6# |
प्रीपेड ऑफर की जानकारी | *444# |
प्रीपेड प्लान ऐक्टिवेट करने के लिए | *102# या *124*8# या *124*5# |
वीडियो कॉल बेलेन्स की जानकारी | *124*10# |
वेलिडिटी की जानकारी | 123 |
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट BSNL Ka Number Kaise Nikale ? तो मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको आज की ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! और अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूँछ सकते हैं !
ये भी पढ़िए :-