BSNL Ka Number Kaise Nikale ? BSNL सिम का नंबर कैसे निकालें ?

BSNL Ka Number Kaise Nikale  BSNL सिम का नंबर कैसे निकालें

 

दोस्तों अगर आपके पास BSNL Sim है लेकिन आपको अपना नंबर नहीं पता है और आप सर्च कर रहे हैं कि BSNL Ka Number Kaise Nikale ? तो आज की ये पोस्ट आपके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट होने वाली है ! आज में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ कि bsnl sim ka number kaise nikale ? तो अगर आप भी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा ज़रूर पढियेगा !

क्योंकि इसका मुख्य कारण ये होता है कि आज के समय मे हर किसी के पास तीन चार सिम होती हैं ! इसलिए सभी के नंबर याद रखना मुश्किल होता है ! तो आज जो तरीका में आपको बताने वाला हूँ उसकी हेल्प से आप बहुत आसानी से अपना नम्बर पता कर सकते हैं ! वेसे तो BSNL Number Chack करने के कई तरीके हैं लेकिन में आपको सबसे आसान तरीके बताने वाला हूँ !

 

BSNL Sim Ka Number Kaise Nikale

जैसा कि मैने आपको ऊपर बताया है को अपना बी एस एन एल नम्बर चेक करने के बहुत सारे तरीक़े हैं ! लेकिन जो तरीक़े में आपको बताने वाला हूँ वो बहुत ही आसान हैं ! जिनकी हेल्प से आप बहुत आसानी से अपना नंबर जान सकते हैं !

 

USSD Code के माध्यम से

अपना बी एस एन एल नम्बर जानने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप अपने मोबाइल से USSD Code डायल करें ! आप चाहे स्मार्टफोन यूज़ करते हों या सादा मोबाइल दोनों में ही ये तरीका काम करता है ! सभी कंपनियों का अपना एक यू एस ऐस डी कोड होता है जिसके माध्यम से आप अपना नम्बर जान सकते हैं !

तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल से *1# लिख कर डायल कर देना है ! इसके बाद तुरंत आपके पास एक मैसेज आ जायेगा जिसमे आपको आपका नंबर बता दिया जाएगा ! इसे आप अपने किसी भी मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं ! लेकिन अगर आप इसे डायल कर रहे हैं लेकिन आपका नंबर आपको पता नहीं चल रहा है तो नीचे कुछ और कोड भी में आपको दे रहा हूँ ! आप इन्हें भी ट्राई करके देख सकते हैं !

  • *1#
  • *99#
  • *999#
  • *222#
  • *888#
  • *8888#
  • *555#
  • *785#

 

Settings के माध्यम से नंबर पता करें

इसके लिए आपको नीचे बतायी गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा !

  • सबसे पहले अपने फ़ोन को सेटिंग में जाइये !
  • अब नेटवर्क सेटिंग में जाइये !
  • इसके बाद आपको अपनी BSNL सिम सेलेक्ट करना है !
  • यहां पे आपको आपका BSNL Number मिल जाएगा !

 

BSNL App के माध्यम से

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने मोबाइल में BSNL App Download करके रखिये ! इस एप्प की हेल्प से आप अपना नंबर तो जान ही सकते हैं इसके अलावा अपने नंबर पे रिचार्ज भी कर सकते हैं ! और अगर आप इस एप्प की हेल्प से रिचार्ज करते हैं तो आपको 50 रुपये का डिस्काउंट भी मिल जाता है ! इसके अलावा अपने रिचार्ज पैक की जानकारी भी आप इसमे देख सकते हैं !

 

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में प्लेस्टोर को ओपन कर लेना है !
  • इसके बाद ऐप्प को ओपन करना है और अपने BSNL Number से इसमे लॉगिन कर लेना है !
  • जब आप लॉगिन करेंगे तो आपके नंबर पे एक ओटीपी आएगा ! आपको इसे डालकर अपने नंबर को वेरीफाई कर लेना है !
  • लॉगिन करने के बाद आपको ऐप्प में थ्री डॉट पे टेब करना है !
  • इसके बाद आपकी प्रोफाइल में आपको आपका BSNL Number मिल जाएगा !

You have to wait 55 seconds.
Download Timer


 

कस्टयूमर केयर के माध्यम से

अपना BSNL का नंबर पता करने के लिए आप कस्टयूमर केयर पे भी कॉल कर सकते हैं ! इसके लिए आप नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं !

  • इसके लिए आपको अपने मोबाइल से 1503 या 1800-180-1503 डायल कीजिये !
  • अब आप कस्टयूमर केयर से बात कर पाएंगे ! इसके बाद आपको कुछ जानकारी देनी होगी !
  • इसके बाद आपको वो लोग आपको आपका नम्बर बता दिया जाएगा !

 

दूसरे नम्बर पे कॉल करके

अगर आपके मोबाइल में बेलेन्स है तो आप किसी दूसरे मोबाइल पे कॉल करके भी अपना नम्बर पता कर सकते हैं ! ये तरीका आपके लिए बहुत आसान है क्योंकि इसमें आपको ज़्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं है !

 

BSNL के कुछ अन्य USSD CODE

बेलेन्स की जानकारी *123# या *124#
इंटरनेट बेलेन्स की जानकारी *124*2# या *123*10# या *123*6#
प्रीपेड ऑफर की जानकारी *444#
प्रीपेड प्लान ऐक्टिवेट करने के लिए *102# या *124*8# या *124*5#
वीडियो कॉल बेलेन्स की जानकारी *124*10#
वेलिडिटी की जानकारी 123 

 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट BSNL Ka Number Kaise Nikale ? तो मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको आज की ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! और अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूँछ सकते हैं !

 

ये भी पढ़िए :-

Share your love

Leave a Reply