Bsnl Balance Check कैसे करें । Data Balance, Talktime Balance 2021

Bsnl Balance Check कैसे करें । Data Balance, Talktime Balance 2021

 

 

दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि Bsnl Balance Check कैसे करते हैं? अगर हां तो आज आप सही पोस्ट पे आये हैं।क्योंकि आज में आपको bsnl का बैलेंस चेक करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने वाला हूँ।

 

सबसे पहले जान लेते हैं कि bsnl full form क्या है?तो दोस्तों इसका मतलब है भारत संचार निगम लिमिटेड।तो चलिए अब आते हैं अपने मेन टॉपिक को तरफ।

 

 

  • All APN Settings

BSNL के USSD Codes

 

तकरीबन सभी टेलीकॉम ऑपरेटर अपने उपभोक्ताओं को ussd codes की services की सुविधा प्रदान करता है।और ये सेवा एक दम फ्री होती है इसका आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाता है।

 

  • Bsnl balance check करने के लिए *123#
  • Bsnl number निकालने के लिए *222#
  • Data balance के लिए *124*1#
  • Balance Inquairy *124#
  • Bsnl Loan *518#
  • Bsnl balance transfer *567*99 ओर *543*99#
  • Custumer Care 1503

 

Bsnl Balance Check कैसे करें ?

 

Bsnl का बैलेंस ussd code की हेल्प से चेक करना बहुत आसान होता है।इसके लिए आपके सिम में बैलेंस या इंटरनेट डेटा की भी ज़रूरत नहीं होती।आपको सिर्फ अपने फ़ोन के डायलर से इस कोड को dial करना होता है।

Main balance *124*1#
Internet Data *124#
Plan Check *123*3#

 

My BSNL App से बेलेंस कैसे चेक करें

 

दोस्तों BSNL का अपना एक ऑफिसियल एप्पलीकेशन भी है इसकी हेल्प से भी आप अपने bsnl का बैलेंस एवं दूसरी सेवाएं चेक कर सकते हैं।लेकिन इसके लिये आपके सिम में इंटरनेट डेटा होना आवश्यक है।

 

  • सबसे पहले BSNL एप्पलीकेशन को अपने फोन में इनस्टॉल कीजिये
  • अब एप्पलीकेशन को ओपन कीजिये
  • अपने bsnl नंबर से लॉगिन कीजिये
  • आपके होमपेज पर ही आपको आने बेलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

 

Bsnl के प्रमुख ussd code

 

BSNL Caller Tune *567#
BSNL VAS Pack Activation *543#
Deactivate BSNL VAS Send SMS “STOP” to 155223
BSNL FnF number enquiry *124*6#
BSNL Internet Data check *124#
BSNL minute balance check *123*2#
BSNL SMS Balance check *123*1# or *123*5# or *125#
BSNL customer care 1503 or 1800-180-1503

 

 

 

इस लिस्ट में मैने इंटरनेट से सभी कोड सर्च करके आपको उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश की है ।लेकिन अगर फिर भी इसमे आपको कोई कोड नहीं मिलता है तो उसके बारे में मुझे कमेन्ट सेक्शन में ज़रूर बताइयेगा।

 

दो दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको आज का लेख ज़रूर पसंद आया होगा।और आप समझ गए होंगे कि Bsnl Balance Check कैसे किया जाता है।लेकिन अगर फिर भी आपके मन मे कोई प्रश्न हो तो आप पूँछ सकते हैं।

Share your love

Leave a Reply