दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की Blue Stick क्या है ? और Bluestacks Downlaod कैसे करें ? क्योंकि जब भी आप अपने मोबाइल में किसी एप्पलीकेशन को यूज़ करते हैं तो आपके दिमाग मे कभी न कभी ये बात जरूर आयी होगी कि काश हम अपने एंड्राइड की सभी एप्पलीकेशन को अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में चला पाते ! तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे कि एंड्राइड ऐप्प कंप्यूटर में कैसे चलाएं ?
Blue Stick क्या है ?
दोस्तों ये एक एम्युलेटर सॉफ्टवेयर है जिसका सही नाम Bluestacks है ! लेकिन आम बोलचाल में इसे Blue Stick भी बोल दिया जाता है ! इस सॉफ्टवेयर के मदद से आप किसी भी एंड्रॉयड एप्पलीकेशन को अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर में इस्तेमाल कर सकते हैं ! लेकिन इसको इस्तेमाल करने के लिए आपके लैपटॉप या कम्प्यूटर में कुछ रेक़ुरमेन्ट का होना ज़रूरी है जैसे-
- आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप में कम से कम विंडोज 7/8/8.1 या 10 होना ज़रूरी है !
- आपके सिस्टम में कम से कम 2GB की रेम होना चाहिए !
- आपकी हार्ड डिस्क में कम से कम 4gb स्पेस खाली होना चाहिए !
Bluestacks Download कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको इसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा !
- डाउनलोड होने के बाद आपको 450 से 500mb के आसपास की एक exe फ़ाइल मिलेगी!
- आपको इस फ़ाइल पे डबल क्लिक करके इसे अपने सिस्टम में इनस्टॉल कर लेना है !
- इनस्टॉल करने के बाद Blue Stick को ओपन कीजिये !
- अब आप अपनी प्लेस्टोर यानी जीमेल आई डी से लॉगिन कर लीजिए !
लॉगिन होने के बाद अब आप प्लेस्टोर से अपनी पसंद की किसी भी ऐप्प को अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल कर सकते हैं ! और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Blue Stick के संबंध में ! मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर अच्छी लगी होगी ! तो अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप इसी पोस्ट के नीचे कमेंट करके मुझसे पूँछ सकते हैं !