Blogger Me Call Button Kaise Lagaye | How To Add Call Button In Blogger

Blogger Me Call Button Kaise Lagaye

 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की Blogger Me Call Button Kaise Lagaye ? क्योंकि अगर आपकी वेबसाइट ब्लॉगर पे हे और आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से किसी प्रकार की कोई सर्विस प्रोवाइड करते हैं तो ऐसे में आपकी वेबसाइट पे कॉल बटन का होना बहुत ही ज़रूरी हे ! जिससे की अगर आपका कोई clint आपसे कांटेक्ट करना चाहे तो वो उस कॉल बटन के माध्यम से आपसे संपर्क कर सके !

 

Blogger Me Call Button Kaise Lagaye ?

 

तो दोस्तों इसके लिए आपको अपने ब्लॉगर की थीम वाले सेक्शन में २ कोड ऐड करने होने ! एक कोड आपको </head> के पहले ऐड करना होगा ! और दूसरा कोड आपको </body> के पहले ऐड करना होगा ! तो दोनों कोड आपको मेने नीचे दे दिए हैं आप वहां से कोपी पेस्ट कर सकते हैं ! लेकिन अगर आपको समझ में नहीं आ रहा हे की कैसे करना हे तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं ! इस विडियो में मेने आपको पूरा तरीका करके बताया है !

 

 

1. Before </head> Tag

 

<style>
#myBtn {
display: none;
position: fixed;
bottom: 20px;
right: 30px;
z-index: 99;
font-size: 18px;
border: 5;
outline: none;
background-color: blue;
color: white;
cursor: pointer;
padding: 15px;
border-radius: 30px;
}
#myBtn:hover {
background-color: #555;
}
</style>

 

 

2. Before </body> Tag

 

<a href="tel:mobile number"><button id="myBtn" title="Calling Feature">Call Us</button></a>

<script>
//Get the button
var mybutton = document.getElementById("myBtn");
// When the user scrolls down 20px from the top of the document, show the button
window.onscroll = function() {scrollFunction()};
function scrollFunction() {
if (document.body.scrollTop > 20 || document.documentElement.scrollTop > 20) {
mybutton.style.display = "block";
} else {
mybutton.style.display = "none";
}
}
// When the user clicks on the button, scroll to the top of the document
function topFunction() {
document.body.scrollTop = 0;

document.documentElement.scrollTop = 0;
}
</script>

 

 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Blogger Call Button. उम्मीद हे की आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर ज़रूर कीजियेगा ! इसके अलावा अगर आपको ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमारी दूसरी पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं ! हमारी इस वेबसाइट पर आपको ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित हर तरह की जानकारी मिल जाएगी !

 

Leave a Reply