Blogger Free Themes कहाँ से Download करें ? Free Blogger template

Blogger Free Themes कहाँ से Download करें Free Blogger template

 

Blogger Free Themes कहाँ से Download करें – दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कि अगर आप blogging के लिए blogger का इस्तेमाल करते हैं ओर आप अपनी ब्लॉगर वेबसाइट के लिए एक Best Free Blogger Theme सर्च कर रहे हैं तो आप अपने Blogger के लिए Free Themes कहाँ से डाऊनलोड कर सकते हैं।

 

Blogger Free Themes कैसी होना चाहिए

 

दोस्तों अगर आप ब्लॉगर के लिए थीम सर्च कर रहे हैं तो आपको पहले ये पता होना चाहिए कि एक ब्लॉगर थीम केसी होना चाहिए और उसमें क्या क्या खूबी होनी चाहिए।ताकि थीम को अपलोड करने के बाद आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

Blogger की Theme में ये चीज़ें होना चाहिए

 

1.आपकी ब्लोगेर थीम Responsive होनी चाहिए यानी आपकी थीम डेस्कटॉप के साथ साथ मोबाइल पे भी ठीक से ओपन होना चाहिए।यनिबकी आपकी थीम mobile friendly भी होना चाहिए।

 

2.अपने ब्लॉग को रैंक करने के लिए आपको इस बात का भी धयान रखना है कि आपकी ब्लॉगर थीम SEO Friendly भी होना चाहिए।

 

3.अगर अपने ब्लॉग बनाया है तो आप उस पे adsense approval भी लेना चाहेंगे या फिर आप ले चुके हैं इसलिए आपकी ब्लॉगर थीम adsense friendly भी होना ज़रूरी हैं ताकि उस मे ads को सही से दिखाया जा सके।

 

4.थीम ऐसी होना चाहिए जिसे अच्छे से कस्टमाइज किया जा सके जिस से की आप ब्लॉग को अच्छे से डिज़ाइन कर सकें।

 

Blogger Themes Free में कहां से डाऊनलोड करें

 

वेसे तो दोस्तों गूगल करने पर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएंगी जहां से आप blogger themes Free में डाऊनलोड कर सकते हैं।लेकिन में आपको 2 ऐसी साइट के बारे में बता रहा हूँ जो कि सबसे फेमस वेबसाइट हैं यहां पे आपको हर तरह की blogger themes free में मिल जाती हैं।

1.Sora Template
2.Gooyaabi Template

ये दो ऐसी वेबसाइट हैं जहां से आप अपने पसन्द की कोई भी ब्लॉगर थीम फ्री  में download कर सकते हैं।तो अगर आप भी ब्लॉगर के लिए फ्री थीम सर्च कर रहे हैं तो इन दोनों वेबसाइट पे ज़रूर विज़िट कीजियेगा।

Leave a Reply