Hello friends आज की post में में आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने Blogger में Right Click को disable करके अपनी post को चोरी होने से बचा सकते हैं इस prossece को करने के बाद आपके blog पर न सिर्फ right click disable होगा बल्कि कॉपी का option भी बंद हो जायेगा क्योंकि जो भी नए लोग ब्लॉग Start करते हैं उनमे से ज़्यादातर दुसरे के ब्लॉग से Content कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर देते हैं क्योंकि उन्हें google की Policy के बारे में कुछ पता नहीं होता हे वो समझते हैं की इस तरह से कहीं से भी Content उठाकर अपने ब्लॉग पे पोस्ट करके वो adsense का approval ले लेंगे जबकि google कभी भी ऐसे ब्लॉग या वेबसाइट को approval नहीं देता जिस पर कॉपी पेस्ट Content हो !
एक blogger कितनी मेहनत करता हे अपनी एक पोस्ट को लिखने के लिए तब जाकर एक अच्छी पोस्ट लिख पता हे लेकिन ये कंटेंट चोरी करने वाले इस बात को कभी नहीं समझते इसलिए आज में आपको जो तरीका बताने जा रहा हूँ अगर उसे आप अपने ब्लॉग पर Apply कर देते हैं तो उसके बाद कोई भी आपके ब्लॉग से आपका Content चोरी नहीं कर पायेगा,तो अगर आप भी चाहते हैं की कोई भी आपके ब्लॉग पर से आपकी पोस्ट को चोरी न कर पाए तो नीचे दी हुई Steps को Follow कीजिये
1.सबसे पहले आप अपने ब्लॉग पर जाये
२इसके बाद आप layout पर जाएं
3. इसके बाद आप add a gadget पर click करें
जब आप add a gadget पर click करेंगे तो आपके सामने एक window ओपन होगी उसमे आपको java /html वाला gadget सेलेक्ट करना हे वहां आप कुछ भी नाम दे दीजिये और नीचे ये code उसमे pest कर दीजिये जो में आपको दे रहा हूँ code ये है
<script type=’text/javascript’>if (typeof document.onselectstart != “undefined”) { document.onselectstart = new Function(“return false”); } else { document.onmousedown = new Function(“return false”); document.onmouseup = new Function(“return false”); } </script>
बस दोस्तों आपको सिर्फ इतना ही करना हे इसके बाद आप इसको save कर दें लीजिये हो गया आपका काम अब कोई भी आपके Blogger में Right Click नहीं कर पायेगा और आपकी post चोरी होने से बच जाएगी दोस्तों इसको अपने blog पे ज़रूर लगा लें क्योंकि आज कल आप देख ही रहे होंगे की अधिकतर ब्लॉग पे आपको copy pest content ही मिलेगा बहुत काम ब्लॉग पे ब्लॉगर का अपना खुद का content मिलता है इसलिए अपने blog को सुरक्षित कर लीजिये इस code को लगा कर