दोस्तों आज का हमारा टॉपिक हे Blog Post Chori Hone Se Kaise Roke ? क्योंकि अगर आपके पास ब्लॉग है और आप उसमे रोज फ्रेश कंटेंट पोस्ट डालते है ! तो आप ये बिलकुल ही नहीं चाहोगे की आपका कोई भी पोस्ट चोरी हो ! बहुत से ब्लॉगर है जो किसी पॉपुलर ब्लॉग के पोस्ट को कॉपी कर अपने ब्लॉग में पब्लिश कर देते है ! आपका तो पता नहीं मुझे तो बहुत खराब लगेगा जब कोई मेरा पोस्ट कॉपी कर अपने ब्लॉग में पब्लिश कर दे !
हम कितनी मेहनत से पोस्ट के बारे बहुत जानकारी कलेक्ट करने के बाद एक पोस्ट लिखते है ! और कोई ब्लॉगर आता है पोस्ट कॉपी कर चला जाता है ! ऐसा करने से उसे कोई फायदा तो नहीं होता उल्टा हमारा नुक्सान होता है ! ऐसे काम नए bloggers के होते है जिन्हे कॉपीराइट कंटेंट के बारे में जानकारी नहीं होती है ! पोस्ट कॉपी करने से new bloggers को लगता है की वो ज्यादा से ज्यादा विजिटर अपने ब्लॉग में ला सकते है पर ऐसा होता नहीं है !
ब्लॉग में Text Selection Disable कैसे करे
आप अपने ब्लॉग में text selection disable कर पोस्ट कॉपी होने से रोक सकते है ! जिससे होगा ये की जब भी कोई ब्लॉगर आपके पोस्ट को कॉपी करना चाहेगा right click selection disable हो जायेगा ! और वो कॉपी नहीं कर पायेगा ! text selwction disable करने के लिए आपको बस एक css का कोड है जो ब्लॉगर में ऐड करना होता है ! हम कई तरह से पोस्ट कॉपी होने से बचा सकते है जैसे –
- Right click disable कर के !
- Text selection disable कर !
- Images में watermark ब्लॉग अड्रेस ऐड कर !
- गूगल से रिपोर्ट कर जिससे उसका ब्लॉग बंद हो जायेगा !
अगर आप ब्लॉग का कुछ भी कंटेंट कॉपी होने से रोकना चाहते है तो ये कोड css में ऐड करें !
<br /><br/> <style><br/> body {<br /><br/> -webkit-user-select: none; /* Chrome all / Safari all */<br /><br/> -moz-user-select: none; /* Firefox all */<br /><br/> -ms-user-select: none; /* IE 10+ */<br /><br/> -o-user-select: none;<br /><br/> user-select: none;<br /><br/> }<br /><br/> </style><br/> <p>
इस कोड को ब्लॉग में ऐड करने से आप ब्लॉग के कुछ भी कंटेंट को सेलेक्ट कॉपी नहीं कर सकते ! अगर आपके ब्लॉग पोस्ट में ऐसा कुछ कंटेंट है जिसे आप सेलेक्ट कॉपी करना चाहते है ! तो नीचे दिया css कोड ब्लॉग में ऐड करिये !
<br /><br/> <style><br/> body {<br /><br/> -webkit-user-select: none; /* Chrome all / Safari all */<br /><br/> -moz-user-select: none; /* Firefox all */<br /><br/> -ms-user-select: none; /* IE 10+ */<br /><br/> -o-user-select: none;<br /><br/> user-select: none;<br /><br/> }<br /><br/> .post blockquote,table{-webkit-user-select: text;<br /><br/> -moz-user-select: text;<br /><br/> -ms-user-select: text;<br /><br/> user-select: text;<br /><br/> }<br /><br/> </style><br/> <p>
इस कोड को ब्लॉग में ऐड करने से हम blockquote में जो भी टेक्स्ट ऐड करेंगे ! वो आसानी से कॉपी किया जा सकता है ! अब आपको जो कोड पसंद है उसको ब्लॉग के css section में जाकर ऐड कर सकते है !
ब्लॉग में Css कोड कैसे ऐड करे
step 1. सबसे पहले ब्लॉगर डैशबोर्ड में जाइये !
step 2. फिर Tamplate में जाकर Customize में क्लीक करें !
step 3. अब एक पेज खुलेगा उसमे Advanced section में जाकर Add css में क्लीक करें !
तो दोस्तों इस तरह से आप text selection disable कर पोस्ट कॉपी चोरी होने से रोक सकते है ! अगर आपको पोस्ट Blog Post Chori Hone Se Kaise Roke ? पसंद आया तो आप हमें कमेंट में फीड दे सकते है ! जिससे हमें बहुत ख़ुशी होगी और आपका कोई सुझाव या question है तो पूछ सकते है !