दोस्तों अगर आपका ब्लॉग Blogspot.com पर है तो मै आपको इसके एक और SEO Part के बारे में बताना चाहूँगा ! जहा आप Permalink को छोटा (short) करके पोस्ट को Seo Friendly बना सकते है ! Custom Permalink को पोस्ट में ऐड करने से ये Search Engine के लिए Optimize हो जाता है ! और गूगल इसे तुरंत इंडेक्स कर पाता है !
ब्लॉगर ने ये Feature Blogspot.com पर ब्लॉग्गिंग करने वाले Users के लिए ही दी है ! जिसमे आप पोस्ट में Custom Permalink को ऐड करके गूगल से ज्यादा आर्गेनिक ट्रैफिक और रैंक पा सकते है ! Custom Permalink का इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके बारे में पूरे डिटेल में जानना होगा ! तब आप इसका अच्छे से USE कर पोस्ट को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है !
Custom Permalink क्या है ?
Permalink एक लिंक होती है जो ब्लॉग के हर पोस्ट में होती है ! जब तक हम इसे चेंज नहीं करते तब तक ब्लॉगर खुद ही Normal Permalink Generate करती है ! ये Permalink Google Bot को हमारे पोस्ट तक पहुंचने में मदद करती है ! सीधे शब्दों में कहुँ तो Google Bot पर्मालिंक को पढ़कर हमारे पोस्ट को सर्च रिजल्ट में शो करता है ! ब्लॉगर में पोस्ट permalink Automatic बन जाती है ! और वो बहुत लम्बी (long) होती है जो SEO के लिए ठीक नहीं होती इसलिए हमें हर पोस्ट में Short Custom Permalink Add करनी चाहिए ! गूगल ऐसे Peramlink को तुरंत Catch कर पाता है और Result में शो करता है !
example – https://techysharif.in/2022/12/Anchor-Text-kya-hai-aur-seo-ke-liye-kyu-jaruri-hai.html – Long lenght permalink
https://techysharif.in/2022/12/Anchor-Text-kya-hai.html – short permalink
अगर आपको अपने पोस्ट को Seo Friendly बनाना है तो कस्टम पर्मालिंक को शार्ट ही रखे ! और शुरू में सिर्फ मैन Keyword का ही इस्तेमाल करे !
.
Custom Permalink को ब्लॉगर में कैसे ऐड करे ?
ब्लॉगर टेक्स्ट एडिटर में Right Side अगर आपने कभी नोटिस किया होगा तो आपको पाता होगा ! पर शायद आपने कभी इसे इस्तेमाल नहीं किया इसको USE करने से पहले कुछ Seo Rules है ! जिनको फॉलो करके आप पोस्ट के पर्मालिंक को Seo Friendly बना सकते है !
Cutome Permalink को कैसे Use करे ?
सबसे पहले Permalink में क्लिक करे फिर कस्टम पर्मालिंक को सेलेक्ट करे ! अब इसमें पहले से कुछ लिंक टेक्स्ट ऐड किया होगा उसको रिमूव कर दे ! अब पोस्ट से रिलेटेड Main Keyword को साथ में रखकर पर्मालिंक वर्ड ऐड करे !
1. शुरू में Main Keyword का इस्तेमाल करे !
2. Keyword के बीच (-) Sign जरूर डाले नहीं तो Erroe Massage आएगा !
3. यूआरएल में Lower Case वर्ड ही USE करे (a-z) !
4. अगर जरुरी हो तब ही Numbers का USE करे ! (0-1)
तो दोस्तों ये था Custom Permalink के बारे में जो SEO का एक और पार्ट है ! अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो आप इसे सोशल मीडिया में जरूर शेयर करे ! Custom Permalink से रिलेटेड अगर आपको कुछ सवाल जवाब करना है ! तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है , ऐसे पोस्ट के New Updates के लिए आप हमें सब्सक्राइब कर सकते है ! ThankYou