पिछली पोस्ट में आपने जाना की कैसे वेबसाइट लोडिंग टाइम चेक की जाती है ! उस पोस्ट में मैंने आपको CDN और एक WordPress Plugin के बारे में बताया था ! जो ब्लॉग की लोडिंग स्पीड टाइम को कम करती है आज मै आपको ब्लॉग के कुछ बेसिक चीजों के बारे में जानकारी दुगा ! जिससे आप सीखेंगे की अपने Blog Ki Loading Speed Time Ko Kam Kaise Kare !
आपको तो पता है ही की सर्च रैंकिंग के लिए ब्लॉग का फ़ास्ट होना कितना जरुरी है ! अगर आप इसको Ignore करते है तो गूगल से आपको Panalize किया जा सकता है ! जो Future में आपके ब्लॉग के लिए अच्छा साबित नहीं होगा इसलिए आपको जितना हो सके ! अपने वेबसाइट की loading time को कम करना चाहिए ! Page Loading Time का अधिक होना आपके लिए आगे बहुत बड़ी प्रॉब्लम क्रिएट कर सकती है ! इसलिए जितना जल्द हो सके आपको इसको फिक्स करने की जरुरत है , On Page Seo के लिए ये बहुत ही जरुरी है !
Site/Blog Ki Loading Speed Time Ko Kaise Kam Kare
नीचे आपको कुछ ज़रूरी टिप्स बता रहा हूँ इन सबको आपको अच्छे से फॉलो करना है –
Responsive Template
जब बात आती है Blog Ki Loading Speed Time कम करने की तो आपको सबसे पहले काम Template को चेक करना होता है ! Loading Time Kam करने के लिए हर एक ब्लॉगर के लिए Template बहुत इम्पोर्टेन्ट चीज होती है ! आपको जितना हो सके Template को Seo और Mobile Ready बनाने की जरुरत होती है ! और साथ ही मोबाइल में ये अच्छी तरह खुलनी चाहिए ! ध्यान रहे Template ऐसा चुने जो Mobile, Seo friendly और Responsive हो ! अगर आप WordPress में है तो आपको बहुत से फ्री टेम्पलेट मिल जायेगे ! लेकिन ब्लॉगर में ऐसा नहीं होता आपको ब्लॉगर के लिए Free Template तो मिलेंगे पर बहुत कम Reponsive और Seo Friendly होंगे !
Reduce Image Size
जब आप कोई नयी पोस्ट लिखने वाले हो और उसमे Images की जरुरत हो ! तो वही Images अपलोड करे जो साइज़ में कम हो ! मतलब ऐसे Images का इस्तेमाल करे जो जगह बहुत कम लेती है और Extra Images को अपलोड करना Ignore करे ! आपको Images Size को कम करने के बहुत से Tools मिल जायेगे लेकिन Paint एक ऐसा Pre-Installed Software है ! जो आपके Img का साइज को कम भी करेगा और उसकी Qality भी बनी रहेगी ! ज्यादातर ब्लॉग की Loding Time को अधिक करने में ही Qality Images की ही हाथ होती है ! इसलिए इसे Ignore मत करे ये एक बहुत ही Importent Factor है गूगल से रैंक पाने के लिए !
Advertisement का Use कम करे
ज्यादा कमाने के चक्कर में New Bloggers बहुत सारे Advertiser Banner का इस्तेमाल अपने Homepage में करते है ! जिससे उनके ब्लॉग की Loading Time बढ़ जाती है ध्यान रहे दोस्तों अगर आप ऐसा करते है ! तो आप न ज्यादा कमा पाएंगे उल्टा आप ही का नुकसान होगा ! पेज जल्दी न खुलने से विजिटर कम होते चले जायेगे इसलिए इस बात का ध्यान रखे ! और एक बात वैसे Advertiser Company का इस्तेमाल न करे जो साइट खोलने से पहले अपना Ad Popup Wondow में दिखाते है ! विजिटर ऐसे Blogs में विजिट करना पसंद नहीं करते है जो सिर्फ पैसे कमाने के लिए ब्लॉग्गिंग करते है !
अच्छी होस्टिंग का Use करे
अगर आप Blogger Platform इस्तेमाल करते है तो आपको इसकी जरुरत नहीं पड़ती है ! क्युकी ब्लॉगर को Google Hosting Manage करती है ! जो Worlds में Number 1 पर है पर वही दूसरी और आप Self Hosted WordPress इस्तेमाल करना चाहते है ! तो होस्टिंग ऐसे कंपनी से ले जो 24 घंटे Wakeup रहती है मतलब कभी सर्वर डाउन न होती हो ! आप चाहे तो Hostingspell से होस्टिंग ले सकते हैं !
Firstpage या Homepage पर Limited Post शो करे
Homepage में ज्यादा पोस्ट शो होने से Loading Time बढ़ती है ! और विजिटर को भी पढ़ने में दिक्कत होती है इसलिए इसे भी आपको फिक्स करने की जरुरत होती है ! अगर आप Firstpage में 10 से अधिक पेज शो करेंगे तो आपके ब्लॉग की Loading Speed बहुत बढ़ जाएगी ! इशलिये इसे कम करे इसे ब्लॉगर और WordPress में कम कैसे करे उसको जानने के लिए नीचे स्टेप फॉलो करे –
Blogger में Firstpage Post शो कम कैसे करे
Step 1. सबसे पहले ब्लॉगर डैशबोर्ड में जाइये !
Step 2. फिर Setting >> Post Comment में जाइये !
WordPress में Firstpage Post शो कम कैसे करे
Step 1. अपने wordpress dashboard में लॉगिन करे !
Step 2. फिर Setting >> Reading में जाइये !
तो दोस्तों ये थे कुछ तरीके जिनको फॉलो कर Blog Ki Loading Speed Kam कर सकते है ! अगर आपको इस पोस्ट Blog Ki Loading Speed Time Ko Kam Kaise Kare से रिलेटेड कुछ सवाल पूछना है तो वो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते है ! और एक बात अगर आप ब्लॉगर यूजर है तो विजेट का इस्तेमाल कम करे ! वही विजेट इस्तेमाल करे जो विजिटर Recommand करते है या जो विजिटर के लिए जरुरी है ! उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आयी होगी अगर पसंद आयी तो इसे सोशल मीडिया में जरूर शेयर करे !