Bgmi update कैसे करें | How To Update Bgmi 1.5 | Bgmi 1.5 updat

Bgmi update कैसे करें How To Update Bgmi 1.5 Bgmi 1.5 updat

 

 

 

 

Bgmi update कैसे करें ,दोस्तों BGMI के भारत में वापस आने के बाद इसके चाहने वालों में ख़ुशी की लहर दोड़ गयी है.जबसे BGMI वापस आया हे इसके खेलने वालों की संख्या भी बढती जा रही है.अब इसका नया update 1.5 भी आ चूका है लेकिन उसको लोग Playstore से update नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि वहां पर Update का option ही show नहीं हो रहा है.तो अगर आपकी भी यही समस्या हे तो आज के इस article में में आपको यही बताने वाला हूँ की आप Bgmi 1.5 update कैसे कर सकते हैं.

 

 

Bgmi update कैसे करें

 

आपको बता दूं दूं की Bgmi 1.5 का update 13 जुलाई को सुबह ही आ चूका है इसकी जानकारी गेम के अन्दर पहले से ही दे दी गयी थी.लेकिन अभी भी काफी लोगों को playstore पर इसका update नहीं मिल रहा है.

 

इसके लिए आपने भी कई बार playstore को check किया होगा youtube पर विडियो देखे होंगे और google में भी search किया होगा.तो अगर ऐसा हे तो आज के इस article के बाद आपको कहीं भी जाने की ज़रुरत नहीं होगी.

 

Bgmi update कितने MB का है

 

सभी लोग Bgmi update के size के बारे में अपना अपना अनुमान लगा रहे the की ये update कितने mb का हो सकता है.और आखिर में जब 13 जुलाई को सुबह इसका update आया तो पता चला की इसका size 441 mb हे.

 

Bgmi update कैसे करें आसान तरीका

 

अगर आप भी Bgmi update करना चाहते हैं तो आपको इस नीचे दी हुई link पे क्लिक करना होगा.

 

 

https://www.battlegroundsmobileindia.com/

 

 

WhatsApp से App कैसे भेजे🔥How To Share App On WhatsApp

 

जेसे ही आप इस link पे क्लिक करेंगे आप Battlegrounds Mobile India की official website पे पहुँच जायेंगे.यहाँ पर आपको इस गेम से जुडी काफी सारी जानकारी देखने को मिलेगी.थोडा सा नीचे की तरफ आपको एक download का button देखने को मिलेगा आपको इसी button पे क्लिक कर देना है.

 

अब नीचे आपको get it on playstore का option मिलेगा आपको इस पर क्लिक कर देना हे जेसे ही आप इस पे क्ल्सिक करेंगे आप सीधे अपने playstore पर पहुँच जायेंगे.अब आपको यहाँ पर update का option देखने को मिल जायेगा जो की आपको पहले नहीं मिल रहा था.

 

 

तो दोस्तों इस तरह से आप भी bgmi update कर सकते हैं.तो पको ये पोस्ट पसंद आई हो तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा.

Share your love

Leave a Reply