ATM Se Paise Kaise Nikale ?

ATM Se Paise Kaise Nikale

दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है ATM Se Paise Kaise Nikale ? तो अगर आपका भी बैंक में खाता है और आपके पास ATM card भी है लेकिन आपको नहीं पता कि एटीएम से पैसे कैसे निकालें ? तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहिए ! इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप बहुत आसानी से एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे !

वर्तमान में लगभग सभी लोगों के पास एटीएम कार्ड है लेकिन काफी ऐसे लोग हैं जिन्हें ATM से पैसे निकालना नहीं आता ! और इसी वजह से उन्हें किसी दूसरे व्यक्ति की मदद लेनी पड़ती है ! जिस से की धोखाधड़ी होने का खतरा बना रहता है ! इसलिए आपको ये जानकारी होना बहुत ज़रूरी है कि ATM Se Paise Kaise Nikale ?

 

एटीएम क्या है ?

एटीएम एक ऐसी मशीन है जिसकी मदद से आप अपने बैंक खाते में से पैसे निकाल सकते हैं ! इसके लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है आप रात में या दिन में किसी भी बैंक के ओर किसी भी शहर के एटीएम से अपने पैसे निकाल सकते है !

ATM Se Paise Kaise Nikale ?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले एटीएम मशीन पे जाना है !
  • अब सकैनेर वाले हिस्से में अपना एटीएम कार्ड डालना है !
  • अब कुछ एटीएम मशीनों में 2 या 3 सेकिंड बाद आप कार्ड निकाल सकते हैं ! लेकिन कुछ मशीनों में लें देन पूरा
  • होने के बाद ही आप कार्ड बाहर निकाल पाएंगे !
  • इसके बाद आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करने को कहा जायेगा ! तो आप अपने पसंद की कोई भी भाषा चुन सकते हैं !

ATM Language Select

  • अब आपको अपना एटीएम पिन डालने के लिए कहा जायेगा तो आपको अपना 4 अंको का एटीएम पिन डाल देना है !
  • इसके बाद आपको एंटर पिन वाले बटन को दबा देना है !

Enter ATM Pin

  • अब आप को स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन नज़र आएंगे तो इनमे से आपको Withdrawal वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है !

ATM WITHDRAWL

 

ATM से पैसे निकालें 

  • इसके बाद आपको अमाउंट डालने को बोला जाएगा कि आप कितने पैसे निकालना चाहते हैं ! आप अपने एटीएम के माध्यम से एक बार मे 100 रु से लेकर 10000 रु तक निकाल सकते हैं !

Enter Ammount

  • अमाउंट डालने के बाद आपको OK वाले बटन को दबा देना है !
  • इसके बाद आपसे पूंछा जाएगा कि क्या आपको लेन देन की पर्ची चाहिए ? तो अगर आपको चाहिए तो आप यस कर सकते हैं या फिर नहीं चाहिए तो नो कर दीजिए !

दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है ATM Se Paise Kaise Nikale ? तो अगर आपका भी बैंक में खाता है और आपके पास ATM card भी है लेकिन आपको नहीं पता कि एटीएम से पैसे कैसे निकालें ?

  • इसके बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन हो जाएगी जिसमें आपको Transaction Being Proceed लिखा हुआ नजर आएगा !
  • इसके बाद कुछ ही सेकिंड में मशीन द्वारा आपके पैसे बाहर आ जाएंगे !

 

 

नोट :- अपने निकाले गए पैसे वहीं पे गईं लें और एटीएम से बाहर निकलने से पहले केंसिल बटन ज़रूर दबाएं !

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट ATM Se Paise Kaise Nikale ? मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर अच्छी लगी होगी ! तो अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका कोई सवाल है तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते हैं !

Share your love

Leave a Reply