Application In Hindi:दोस्तों एप्पलीकेशन या आवेदन एक ऐसी चीज़ है जिसकी आवश्यकता कभी न कभी सबको पड़ती है ! जैसे कि अगर आप स्टूडेंट्स हैं और आप स्कूल से छुट्टी लेना चाहते हैं तो आपको प्राचार्य या हेड मास्टर के नाम आवेदन लिखना होता है !
इसके अलावा अगर आप अपने स्कूल से कोई किताब लेना चाहते हैं या कुछ और केन चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको application लिखने की ज़रूरत पड़ती है ! तो अगर आपको एप्पलीकेशन लिखना नहीं आता तो आज की ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है ! क्योंकि आज में आपको यही बताने वाला हूँ कि Application In Hindi कैसे लिखें ?
अगर आप स्कूल में पढ़ते हैं या कहीं नोकरी करते हैं और आप कुछ दिन का अवकाश लेना चाहते हैं ! तो आपको आवेदन लिखने के ज़रूरत पड़ती है ! इसके अलावा भी बहुत सारे काम होते हैं जिनके लिए हमे आवेदन लिखना आना चाहिए !
Application In Hindi कैसे लिखें
दोस्तों अलग अलग जगह ओर अलग अलग काम के हिसाब से आवेदन या एप्पलीकेशन भी कई प्रकार की होती हैं ! अगर आपको स्कूल के लिए एप्पलीकेशन लिखना है तो उसका तरीका अलग होगा ! अगर आपको अपने आफिस में देने के लिए application लिखना है तो वो अलग तरह से लिखी जाएगी !
तो इस लेख में हम आपको Application In Hindi लिखने का तरीका बताने वाले हैं ! क्योंकि आज नहीं तो कल आपको भी अपने किसी कार्य के लिए अवेदन या application की ज़रूरत ज़रूर पढ़ने वाली है !
Application क्या होती है ?
काफी लोग एप्लीकेशन के नाम से भृमित हो जाते हैं क्योंकि इसके 2 अलग अलग मतलब होते हैं ! एक मतलब तो हित है पत्र जो कि आज का हमारा टॉपिक है ! और इसका एक मतलब होता है एंड्राइड एप्लीकेशन,लेकिन हम बात करेंगे आवेदन वाली application के बारे में !
आवेदन कितने प्रकार के होते हैं ?
दोस्तों आवेदन मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं ! एक होता है औपचारिक ओर दूसरा अनोपचारिक !
औपचारिक
इसे अंग्रेजी में फॉर्मल लेटर कहा जाता है ! इस प्रकार का आवेदन तब लिखा जाता हैं जब आपको किसी काम के उद्देश्य से किसी को पत्र लिखना हो ! उस समस्य फॉर्मल एप्लीकेशन का ऊपयोग होता है !
अनोपचारिक
इसे अंग्रेजी में अन्फॉर्मल लेटर कहते हैं ! इस प्रकार के पत्र शादी या फिर किसी ओर पारिवारिक कार्यक्रम के अवसर पर लिखा जाता है !
आवेदन लिखने में सावधानियां
- पत्र हमेशा सरल भाषा मे लिखना चाहिए
- अपने पत्र में कठिन शब्दों के इस्तेमाल से बचें
- व्याकरण का ध्यान रखें
Facebook Account Delete Kaise Kare
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Application In Hindi के बारे में ! उम्मीद है कि आपको ये लेख पसंद आया होगा ! तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके पूँछ सकते हैं !