दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट का टॉपिक है App Lock Kaise Tode ? क्योंकि अगर आप अपने किसी दोस्त या गर्लफ्रैंड के फ़ोन को किसी भी आप जैसे गैलरी व्हाट्सएप्प वगेरह को ओपन करके देखना चाहते हैं ! लेकिन उसने अपने फ़ोन की ऐप्प पर ऐप्प लोक लगा रखा है और वो आपको पासवर्ड भी नहीं बता रहा है !
लेकिन आप उसकी किसी ऐप्प को ओपन करके कुछ देखना चाहते हैं तो आज की ये पोस्ट App Lock Kaise Tode ? आपके बहुत काम आने वाली है ! वेसे तो किसी भी ऐप्प लॉक कप तोड़ना इतना आसान नहीं होता है लेकिन आज जो तरीका में आपको बताने वाला हूँ उसकी हेल्प से आप बहुत आसानी से किसी के भी मोबाइल का ऐप्प लॉक तोड़ सकते हैं !
App Lock Kaise Tode ?
अगर आप किसी के भी मोबाइल के ऐप्प लॉक को तोड़ना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है !
अगर सामने वाले ने App Locker की हेल्प से लॉक लगा रखा है तो :-
- सबसे पहले आपको उसके फ़ोन की सेटिंग को ओपन करना है !
- इसके बाद आपको Apps वाले ऑप्शन में है !
- यहां से आपको ऐप्प लॉकर ऐप्प को सेलेक्ट करना है !
- अब आपको यहां पे फोर्स स्टॉप का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पे टेब करना है !
लीजिये दोस्तों आपका काम हो चुका है अब आप सामने वाले के फ़ोन की किसी भी ऐप्प को खोल कर देख सकते हैं ! आपसे कोई पासवर्ड नहीं मांगा जाएगा !
अपना App Lock टूटने से कैसे बचाएं ?
अब जो ट्रिक मेने आपको बताई है अगर आप नहीं चाहते कि इस तरह से कोई आपका लॉक तोड़ पाए ! तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना है ! और इसके बाद कोई भी आपके लॉक को अनलॉक नहीं कर पायेगा !
- अपने मोबाइल की सेटिंग में जाइये !
- सेक्युरिटी पे जाइये !
- इसके बाद डिवाइस मैनेजर पे जाइये !
- अब App Lock को इनेबल कर दीजिए !
अगर आप इतना काम अपने फ़ोन में कर लेते हैं ! तो इसके बाद कोई भी आपके फ़ोन में आपके ऐप्प लॉक को नहीं तोड़ पायेगा !ओर आपका मोबाइल और आपका डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट App Lock Kaise Tode ? मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर अच्छी लगी होगी ! तो अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है ! तो आप इसी पोस्ट के नीचे कमेंट करके पूँछ सकते हैं !
ये भी पढ़िए :-