दोस्तों अगर आपकी वेबसाइट ब्लॉगर पर हे तो आज की ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है ! क्योंकि आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Anti Adblock Detector Script For Blogger बिलकुल फ्री में प्रोवाइड करने वाला हूँ ! जिसकी हेल्प से आप अपनी ब्लॉगर वेबसाइट की Adsense Earning को बूस्ट कर सकते हैं !
क्योंकि काफी सारे ऐसे विज़िटर्स होते हैं जो अपने ब्राउज़र में adbloker का इस्तेमाल करते हैं ! और जब ऐसे यूजर हमारी साईट पर आते हैं तो उन्हें हमारी वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का ऐड show नहीं होता है ! और ऐसे विज़िटर्स से हमारी कुछ भी कमाई नहीं हो पाती है !
How To Work Best Anti Adblock Detector Script For Blogger
जो स्क्रिप्ट में आपको देने वाला हूँ उसे अगर आप अपनी ब्लॉगर साईट में अप्लाई कर देंगे तो उसके बाद जब भी कोई ऐसा यूजर एपीआई साईट पर आएगा ! जिसने की किसी प्रकार का Adbloker लगा रखा होगा तो उसके सामने हमारी वेबसाइट ओपन ही नहीं होगी ! जब तक की वो अपने एक्सटेंशन को ऑफ नहीं कर देता !
और ये बाद उसे हमारी वेबसाइट पर एक पॉपअप के मध्यम से show होती रहेगी की आप अपने adbloker को ऑफ कीजिये तभी आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं ! इसलिए अगर उस यूजर के लिए आपका कंटेंट ज़रूरी हे तो वो अपने adbloker को ज़रूर ऑफ करेगा ! और आपकी वेबसाइट उसके सामने ओपन हो जाएगी !
How To Download Best Anti Adblock Detector Script For Blogger
इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड करने के लिए आपको इसी पोस्ट के नीचे एक 55 सेकिंड का टाइमर नज़र आएगा ! आपको इस टाइमर को कम्प्लीट होने देना है ! टाइमर पूरा हो जाने के बाद आपको नीचे एक डाउनलोड का बटन मिल जायेगा ! इस बटन पे क्लिक करके आप इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड कर सकते हैं !
You have to wait 55 seconds.
How To Add Anti Adblock Script In Blogger
इस स्क्रिप्ट को अपनी ब्लॉगर वेबसाइट में ऐड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर के डेशबोर्ड को ओपन कर लेना है ! इसके बाद आपको थीम वाले सेक्शन में जाना है और edit html पे क्लिक करना है ! अब आपके सामने आपकी थीम को पूरी कोडिंग ओपन हो जाएगी ! अब आपको अपने इस कोडिंग में </head > सर्च करना है ! और इसके ठीक नीचे आपको इस स्क्रिप्ट को पेस्ट कर देना है जो मेने आपको दी है ! इसके बाद आपको अपनी थीम को सेव कर देना है !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Anti Adblock Detector Script For Blogger ! मुझे पूरी उम्मीद हे की आपको ये जानकारी ज़रूर अच्छी लगी होगी ! तो अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर ज़रूर कीजियेगा !