दोस्तों आज हम बात करेंगे All In One Video Downloader Php Script के बारे में ! ये एक ऐसी स्क्रिप्ट हे जिसकी हेल्प से आप एक विडियो डाउनलोडर वेबसाइट बना सकते हैं और उस से बहुत अच्छी इनकम भी कर सकते हैं ! इस वेबसाइट में ८ अलग अलग प्लेटफार्म से विडियो डाउनलोड किये जा सकते हैं ! इसके अलावा इसमें आपको ब्लॉग का भी सेक्शन दिया गया है जिसमे आप अपने आर्टिकल भी लिखकर पब्लिश कर सकते हैं !
All In One Video Downloader Php Script Download
दोस्तों वेसे तो इसकी कीमत ज्यादा हे लेकिन में आपको ये स्क्रिप्ट बिलकुल फ्री में देने वाला हूँ ! इसे डाउनलोड करने का लिंक आपको इसी पोस्ट के नीचे मिल जायेगा ! वहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी All In One Video Downloader वेबसाइट बिलकुल फ्री में बना सकते हैं ! डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे 45 सेकिंड का टाइमर मिलेगा आपको उसे कम्प्लीट होने देना है इसके बाद आपको लिंक मिल जायेगा !
All In One Video Downloader वेबसाइट कैसे बनाये ?
इस वेबसाइट को बनाने के लिए आपको तीन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी होस्टिंग,डोमेन और स्क्रिप्ट ! तो अगर आप होस्टिंग भी बिलकुल फ्री में लेना चाहते हैं तो आप मेरी पोस्ट Premium Cpanel Web Hosting Free पढ़ सकते हैं ! और अगर आप डोमेन भी फ्री वाला इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप डोमेन freenom से ले सकते हैं !
अब सबसे पहले आपको अपने डोमेन और होस्टिंग को कनेक्ट कर लेना है ,और SSL को भी इनस्टॉल कर लेना है ! इसके बाद आप इस स्क्रिप्ट की हेल्प से अपनी All In One Video Downloader वेबसाइट बना सकते हैं !
All In One Video Downloader Php Script इनस्टॉल कैसे करें ?
इस स्क्रिप्ट को इनस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने cpanel में जाकर एक डाटाबेस बना लेना है ! डाटाबेस का नाम ,यूजर का नाम और पासवर्ड आपको नोटपेड में सेव करके रख लेना है ! इसके बाद आपको अपने होस्टिंग के फाइल मेनेजर में आ जाना है ! और इस क्रिप्ट को अपने डोमेन की रूट डिरेक्टरी में अपलोड कर देना है !
अब आपको इसे एक्सट्रेक्ट कर देना है ! इसके बाद आपको अपने डोमेन को ओपन करना है और अपने डोमेन के बाद /Install लिखकर ओपन करना है ! जेसे ही आप ओपन करेंगे आपके सामने इनस्टॉल का आप्शन आ जायेगा ! यहाँ पे आपको अपने डाटाबेस का नाम ,यूजर का नाम और पासवर्ड डालना है ! इसके अलावा यहाँ पे आपको लायसेंस की का आप्शन मिलेगा इसमें आपको DOWNLOAD लिख देना है ! आपकी स्क्रिप्ट एक्टिवेट हो जाएगी और आप इसे इनस्टॉल कर पाएंगे !
फिर भी अगर आपको इसे बनाने में प्रॉब्लम आ रही हे तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिया गया विडियो देख सकते हैं ! इस विडियो में मेने आपको इसका पूरा तरीका step by step बताया है !
You have to wait 45 seconds.
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट All In One Video Downloader Php Script ! उम्मीद हे की आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! और अगर आपका कोई सवाल हे तो आप इसी पोस्ट के नीचे कमेन्ट करके पूँछ सकते हैं !