दोस्तों अब हम Alexa Rank Kaise Badhaye ? इसके बारे में बात करेंगे ! हर ब्लॉगर यही चाहता है की उनके ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा विजिटर आये ! पर विजिटर आपके ब्लॉग में तब आएंगे जब आपके ब्लॉग का Alexa Rank बढ़िया होगा ! ब्लॉग में 80% विजिटर आपके ब्लॉग में तब विजिट करेंगे जब आपके ब्लॉग का Alexa Rank बढ़िया होगा !
अगर आप Google Adsense से पैसे कामना चाहते है ! तो अपने ब्लॉग का Alexa Rank बढ़ाने में लग जाये ! जितनी कम आपके ब्लॉग का रैंक होगा उतना ज्यादा आप Earn कर सकते है ! अगर आपके ब्लॉग का रैंक 10000 से कम है तो कई Advertisment Company आपको मेल करके उनके ऐड दिखने के लिए कहते है ! जिससे आपको एडसेंसे से ज्यादा पैसे मिलते है !
Alexa Rank ब्लॉग के किन चीजों से बढ़ती है ?
Blog traffic – आपके ब्लॉग में जितनी ज्यादा ट्रैफिक होगी उतना ब्लॉग का कम रैंक होगा जो ब्लॉग के लिए अच्छा है !
Guest Posting – Alexa improve करने के लिए आपको top sites में guest post करनी चाहिए !
Comment – Popular site, high ranking वाले साइट में regular कमेंट करे !
Backlinks – अपने ब्लॉग के लिए ज्यादा से ज्यादा बैकलिंक प्राप्त करे ! इसके लिए आप पॉपुलर Sites का सहारा ले सकते है !
Alexa Rank Increse करने के लिए Top 10 Tips
नीचे आपको कुछ टिप्स दिए गए हैं अगर आप इन्हें फॉलो करेंगे तो आप बहुत ही आसानी से अपने एलेक्सा रैंक को बढ़ा सकते हैं ! तो चलिए एक एक करके सभी पॉइंट पे बात करते हैं !
Submit site into alexa
Alexa rank increse करने के लिए ये सबसे अहम् हिस्सा होता है ! आपको इसमें अपना अकॉउंट बनाकर ब्लॉग को Alexa से जोड़ना होता है !
Share Your Blog Post In Social Media
आप जब भी New Post ब्लॉग में पब्लिश करते है ! तो थोड़ा वक़्त निकाल कर अपने पोस्ट को twitter, facebook, जैसे सोशल साइट में जरूर शेयर करे ! Alexa Rank सोशल मीडिया शेयर को भी Monitize करता है !
Update Blog Regularly
Regularly New पोस्ट अपडेट करते रहे ! जिससे जो आपके Readers है उनको रोज New Updates मिलते रहे ! और वो ज्यादा से जयादा आपके ब्लॉग में टाइम दे !
Write Qality Post
हमेशा ये कोशिश करे की पोस्ट कंटेंट Seo Friendly हो ! ऐसा करने से गूगल सर्च रिजल्ट में आपका ब्लॉग First Page पर शो होगा ! और गूगल आपको रैंक करेगा जिससे अलेक्सा की रैंकिंग भी बढ़ेगा ! Qality Contant पोस्ट कैसे लिखे ? इस सवाल का जवाब आपको जानना आपको बहुत ही जरुरी है ! इसके लिए आप ये पोस्ट Seo Friendly पोस्ट कैसे लिखे पढ़े !
Get Qality Backlink
हमेशा Top Most Popular ब्लॉग से बैकलिंक बनाने की कोशिश करे ! बैकलिंक प्राप्त करने के लिए आप High Rank वाले ब्लॉग में Guest Post कर सकते है ! Regularly High Rank Blogs में कमेंट करे ! जिससे आपको उस साइट का बैकलिंक मिलेगा ! बैकलिंक के बारे और जानने के लिए मैंने आपको शुरू में ही लिंक दे रखा है उस पोस्ट को जरूर पढ़े !
Add Alexa widget
ब्लॉग में Alexa Widget करके आप अपने ब्लॉग का रैंक Improve कर सकते है ! ये बहुत ही Easy And Free टूल है !
Add Alexa tool In Browser
आप अपने ब्राउज़र में Alexa Tool Bar Extantion ऐड कर के भी ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ा सकते है ! लोग जितने बार आपके ब्लॉग में Alexa Tool बार के साथ विजिट करेंगे ! उतना ही ज्यादा आपका रैंक बढ़ेगा !
Make post Video
हो सके तो जो आप पोस्ट लिख रहे उसका वीडियो बनाकर पोस्ट में पब्लिश करे ! ऐसा करने से आपके पोस्ट का वीडियो अगर विजिटर देखेंगे ! तो आपके ब्लॉग का Bounce Rate बढ़ेगा और रैंक Increse होगी !
Ignore Extra Unwanted Word In Article
ब्लॉग आर्टिकल लिखते वक़्त पोस्ट में जो जरुरी कंटेंट है वही लिखे ! Extra Unwanted वर्ड को इग्नोर करे ! ऐसा पोस्ट लिखने की कोशिश करे जिससे विजिटर को एक बार में ही समझ आ सके !
Submit Site In Web Directories
आप अपने ब्लॉग को Web Directories में ऐड करके ट्रैफिक Increse कर सकते है ! और ट्रैफिक Increse करने से आपका Alexa Rank भी इम्प्रूव होगा !
उम्मीद है दोस्तों इस पोस्ट को पढ़कर आप को पता चल गया होगा की Alexa Rank Kaise Badhaye ? अब आप इन सब तरीको को फॉलो करके देख सकते है ! मै आपको भरोसा दिलाता हु की ये सब तरीके काम करेंगे फिर भी अगर आपकी Alexa Increse नहीं होगी ! तो आप हमें कमेंट करके अपनी प्रॉब्लम बता सकते हो मै आपकी पूरी कोशिश करुगा हेल्प करने की !