दोस्तो आज हम बात करेंगे Airtel Open Network की ! जैसा कि आपको पता है की आज को तरीख में एयरटेल किसी पहचान का मोहताज नहीं है ।देश की एक बड़ी तादाद आज airtel को यूज़ करती है !
इसकी सबसे बड़ी वजह है इसकी अच्छी सर्विस ओर fast internet speed ! अन्य दूसरे नेटवर्क की तुलना में एयरटेल बहुत अच्छी इंटरनेट स्पीड देता है ! यही कारण है कि आज इंटरनेट के चाहने वालों की पहली पसंद एयरटेल ही है ! भारत के लगभग सभी राज्यों में एक airtel ही ऐसी कम्पनी हे जो की दुसरे नेवोर्क से अच्छी internet सेवा प्रदान करती हे ! क्योंकि इसकी internet की speed बाकि network से अच्छी हे !
Airtel सबसे आगे
ओर इसी क्रम में अब एयरटेल ने दूसरी कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक नई सर्विस लॉन्च की है ! जिसका नाम है Airtel Open Network ओर इस सेवा को सबसे पहले शुरु करने वाला एयरटेल ही है ! अगर 4g की बात करें तो ये भी सबसे पहले airtel ही लाया था ! और इस बार भी पूरी उम्मीद हेकी भारत में 5G के छेत्र में भी सबसे पहले airtel ही झंडे गड़ेगा ! airtel ने अपनी अच्छी सेवा के ज़रिये भारत के लोगों का भरोसा जीता हे जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है ! हालाँकि कुछ छेत्र अभी भी हैं जहाँ इसकी internet सेवा ठीक से नहीं पहुँच पाई हे लेकिन जहाँ पहुँच चुकी हे वहाँ इसके द्वारा दी गयी सेवा से लोग संतुष्ट हैं !
Airtel Open Network चेक कैसे करें ?
1.इसके लिए आपको सबसे पहले Airtel Open Network page पे जाना होगा !
2.अब आपको शेयर location पे क्लिक करना है !
3.अब आपके सामने आपका नेटवर्क शो कर दिया जाएगा ! और आप अपने नेटवर्क की स्तिथि भी देख सकते हैं !
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको ये छोटी सी जानकरी ज़रूर अच्छी लगी होगी ! तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं !