Airtel Me Data Kaise Check Kare ?

दोस्तों आज के हमारे इस लेख का टॉपिक है Airtel Me Data Kaise Check Kare ? तो अगर आप भी एयरटेल सिम इस्तेमाल करते हैं और आपको नहीं पता कि एयरटेल का इंटरनेट बेलेन्स यानी Airtel Ki MB Check Kaise Karte Hain ? तो इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा ज़रूर पढ़ियेगा ! क्योंकि इस पोस्ट में मैने आपको एयरटेल नेट बेलेन्स चेक करने के सभी तरीकों के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है !

 

Airtel Me Data Kaise Check Kare

 

जैसा कि आप जानते हैं कि इस समय हमारे देश मे सबसे बड़ी दो टेलीकॉम कंपनियां हैं जिओ ओर एयरटेल ! जब जिओ नहीं आया था तब आपको पता है कि एयरटेल का इंटरनेट कितना ज़्यादा महँगा मिलता था ! लेकिन जब जिओ ने भारत मे सबसे सस्ता इंटरनेट दिया तो मजबूरन सभी कंपनियों के साथ साथ एयरटेल को भी अपने डेटा प्लान सस्ते करने पड़े ! और आज हम हर रोज़ 2 से 4 GB तक डेटा खर्च कर रहे हैं !

 

Airtel Me Data Kaise Check Kare ?

 

एयरटेल का इंटरनेट बेलेन्स चेक करने का पहला तरीका है USSD Code ! सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कुछ ussd code प्रोवाइड करती हैं जिनके माध्यम से आप अपना मेन बेलेन्स, sms, इंटरनेट डेटा चेक कर सकते हैं !

 

इसके अलावा दूसरे तरीके है एयरटेल थैंक एप्पलीकेशन ! ये ऐप्प आपको पप्लेस्टोर पर मिल जाएगी वहां से आप इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं ! इस एप्प में आपको अपने रिचार्ज पैक की पूरी जानकारी मिल जाती है ! इसके अलावा इसकी हेल्प से आप अपना एयरटेल रिचार्ज भी कर सकते हैं !

 

USSD Code Se Data Check Kaise Kare ?

 

अपनी एयरटेल सिम का मेन बेलेन्स पता करने के लिए आप अपने एयरटेल नंबर से *121# डायल कर सकते हैं ! इसे डायल करने पे आपके पास कंपनी की तरफ से मैसेज भेज दिया जाएगा ! जिसमे आपको अपने बेलेन्स की जानकारी मिल जाएगी !

 

 

अगर आप एयरटेल का 3G बेलेन्स देखना चाहते हैं तो आपको *123*11# डायल करना है ! इसके बाद आपकी स्क्रीन पे आपके 3G डेटा की जानकारी भेज दी जाएगी ! इसके अलावा 4G बेलेन्स चेक करने के लिए आपको *125*1541# डायल करना है ! आपको अपने नेट पैक के जानकारी भेज दी जायेगी !

Airtel Thanks Se Data Balance Check Kaise Kare ?

 

अगर आप एयरटेल की सिम इस्तेमाल करते हैं तो सबसे अच्छा ये है कि आप अपने फ़ोन में एयरटेल थैंक ऐप्प को इनस्टॉल करके रखें ! इसकी हेल्प से आप अपने एयरटेल रिचार्ज पैक की पूरी जानकारी मिल जाएगी ! इसमे आप अपना बेलेन्स,डेटा,वेलिडिटी सब कुछ देख सकते हैं ! इसके अलावा आप अपने एयरटेल नंबर का रिचार्ज भी इसी ऐप्प के माध्यम से कर सकते हैं !

लेकिन इस एप्प को इनस्टॉल करने के बाद आपको अपने एयरटेल नंबर से इस मे लॉगिन करना होगा ! जैसे ही आप अपना नंबर डालकर ओके करेंगे आपके नंबर पे ओटीपी आएगा जिसके माध्यम से आपको अपने नंबर को वेरीफाई करना होगा ! और इसके बाद आप अपने एयरटेल की सभी प्रकार की डिटेल इस एप्प में देख पाएंगे !

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Airtel Me Data Kaise Check Kare ? मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर कीजियेगा ! ओर अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते हैं !

 

ये भी पढ़िए :-

Share your love

Leave a Reply