Airtel Ka Number Kaise Nikale ?

Airtel Ka Number Kaise Nikale

दोस्तों हमारा आज का टॉपिक है Airtel Ka Number Kaise Nikale ? क्योंकि काफी लोगों के साथ ऐसा होता है कि ज़्यादा सिम होने के कारण उन्हें अपनी किसी सिम का नंबर याद नहीं रहता है ! या फिर किसी दूसरे व्यक्ति की सिम का नंबर हमें जानना होता है ! तो आज में आपको इसी का तरीका बताने वाला हूँ कि किसी भी एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करें ?

तो अगर आप भी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पूरा ज़रूर पढियेगा ! तभी आपको पूरा तरीका समझ मे आएगा !

Airtel Ka Number Kaise Nikale ?

किसी भी एयरटेल सिम का नंबर पता करने के लिए सबसे आसान तरीका है USSD Code ! फिर चाहे आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हों या साधारण फ़ोन ! आप सिर्फ एक कोड के माध्यम से अपना एयरटेल नंबर जान सकते हैं !

तो चलिए जान लेते हैं कि USSD Code के माध्यम से एयरटेल नंबर कैसे निकालते हैं ?

  • सबसे पहले अपने डायलर पेड को ओपन कीजिये !
  • इसके बाद *282# डायल कीजिये !
  • अब कॉल बटन दबा दीजिए !
  • आपका एयरटेल नंबर आपको नज़र आ जायेगा !

SMS के माध्यम से एयरटेल नम्बर कैसे पता करें ?

अगर किसी कारणवश आप कोड के माध्यम से अपना एयरटेल नम्बर नहीं निकाल पा रहे है ! तो आप मेसेज के माध्यम से भी अपना नंबर पता कर सकते हैं ! इसके लिए आपको नीचे बताये गए तरीके को फॉलो करना होगा !

  • सबसे पहले आपको अपने एयरटेल नम्बर से 123 पर कॉल करने है !
  • इसके बाद मोबाइल बेलेंस ओर वैलिडिटी के लिए 1 दबाना है !
  • अब मेसेज के माध्यम से बेलेंस ओर वेलिडिटी के लिए फिर से 1 दबाना है !
  • इतना करते ही तुरंत आपके मोबाइल पे एक मैसेज आएगा जिसमे आप अपना एयरटेल नम्बर देख सकते हैं !

Airtel के कुछ उपयोगी USSD Codes

ये तो मैने आपको बता दिया कि आप कोड के माध्यम से अपना एयरटेल नम्बर कैसे पता कर सकते हैं ! अब नीचे लिस्ट में में आपको एयरटेल के कुछ अन्य महत्वपूर्ण कोड बता रहा हूँ जिनकी मदद से आप नम्बर जानने के अलावा और भी बहुत कुछ जानकारी पता कर सकते हैं !

 

  • Airtel Number Check *282#
  • Balance Check *123#
  • Check Unlimited Packs *121*1#
  • Airtel Offer & Number Check *121#
  • Data Balance Check *121*2#
  • Airtel Plan Validity Check *121#
  • Talktime Loan *141# or *141*10#
  • Airtel Puk Code *121*51#
  • Hello tune Code *678#
  • Airtel Last 5 Call Details *121*7#

 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Airtel Ka Number Kaise Nikale ? मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भो शेयर कीजियेगा ! और अगर आपका इस आर्टिकल के संबंध में कोई सवाल है तो आप इसी पोस्ट के नीचे कमेंट करके पूँछ सकते हैं !

Leave a Reply