Airtel Ka Data Kaise Check Kare ?

Airtel Ka Data Kaise Check Kare

 

दोस्तों अगर आप एयरटेल यूजर हैं और आप जानना चाहते हैं कि Airtel Ka Data Kaise Check Kare ? तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए हैं ! क्योंकि आज में आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी हेल्प से आप बहुत आसानी से एयरटेल का डेटा चेक कर पाएंगे ! तो अगर आप भी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ियेगा ! आप इनमे से किसी भी तरीके की मदद से अपना एयरटेल का डेटा चेक कर पाएंगे !

 

Airtel Ka Data Kaise Check Kare ?

 

नीचे में आपको इसके दो तरीके बता रहा हूँ आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं !

 

App Se Airtel Ka Data Kaise Check Kare ?

इसके लिए आपको अपने प्लेस्टोर पे जाना होगा और वहां से एयरटेल ऐप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है ! इसके बाद आपको अपने एयरटेल के नंबर से ऐप्प में लॉगिन कर लेना है !

 

जैसे ही आप अपने नंबर से लॉगिन करेंगे आपको इस एप्प में आपके इंटरनेट डेटा की एवम अपने बेलेन्स की पूरी जानकारी मिल जाएगी ! इसके अलावा अपने सिम की वेलिडिटी एवम पैक की जानकारी भी आप इसी ऐप्प में प्राप्त कर सकते हैं !

Airtel 4G Data Check Karne Ka Number

 

1.इसके लिए आपको अपने मोबाइल से *121*9# डायल करना है ! इसके बाद आपकी स्क्रीन पे एक पॉपअप शो होगा इसे आपको ok कर देना है !

2.अब आपके सामने एक ओर पॉपअप आ जायेगा ! यहां से आप आसानी से अपना डेटा बेलेन्स वगेरह चेक कर सकते हैं ! लेकिन डेटा चेक करने के लिए आपको 22 टाइप करने है ! और सेंड कर देना है !

3.इसके बाद आपको 2 टाइप करने है तभी आप अपने डेटा बेलेन्स को चेक कर पाएंगे !

4.इसके बाद अपने करेंट रिचार्ज प्लान को चेक करने लिए 1 टाइप करने है !

5.इस तरह से आप बहुत आसानी से अपना एयरटेल डेटा चेक कर सकते हैं !

 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की छोटी सी पोस्ट Airtel Ka Data Kaise Check Kare ? मेने आपको जो 2 तरीके बताए हैं इनमे से आप किसी भी तरीके से एयरटेल का दता बेलेन्स चेक कर सकते हैं ! मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते हैं !

Share your love

Leave a Reply