दोस्तों वेसे तो online पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके आपको internet पर मिल जायेंगे लेकिन आज में आपके लिए लेकर आया हूँ घर बैठे पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका जिसकी help से आप इतनी ज़्यादा online earning कर सकते हैं की आप सोच भी नहीं सकते ,अगर आप एक Student है ,Housewife है ,Job करते है और Part-time में कुछ पैसे कमाना चाहते हैं या फिर आप Job ढूंढ रहे है तो भी आप इस काम को कर सकते है क्योंकि आज काफी लोग इस काम को full time कर रहे हैं .आज मैं आपको ऐसे ही तरीके के बारे में बताने वाला हु जिससे आप घर बैठे बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं वो भी बिना कोई भी पैसे लगाए सिर्फ आपको मेहनत करना है.आज मैं आपको Affiliate Marketing क्या है ? इस से पैसा कैसे कमाएं पूरा तरीका के बारे में बताऊंगा.
Blogging से पैसा कैसे कमाते है ? Blogging Kaise Karte Hain
दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ वो है Affiliate Marketing क्या है ? इस से पैसा कैसे कमाएं पूरा तरीका ,जी हां दोस्तों Amazon , Flipkart जैसी हजारों ऐसी Companies हैं जो अपनी Marketing Affiliate Marketing के जरिये भी करती है तो चलिए बात करते हैं की हम इससे पैसा कैसे कमा सकते हैं सबसे पहले बात करते हैं Affiliate Marketing होता क्या है.
Affiliate Marketing क्या है ?
आपने Amazon , Flipkart का नाम तो सुना ही होगा ऐसी बहुत सारी Website हैं जो अपनी Marketing Affiliate Marketing के जरिये करती हैं जैसे Example लेते हैं Amazon -आप Amazon पर Affiliate Partner के लिए Registered कर के Amazon के किसी भी Product का एक लिंक Generate करके उस Link के जरिये उसके Product को Sell कर सकते हैं यही Affiliate Marketing कहलाती है.
Affiliate Marketing के लिए क्या – क्या होना ज़रूरी है ?
इसके लिए आपको ज़्यादा किसी Knowledge की ज़रुरत नहीं हे
1. Basic Internet Knowledge
2. Computer या Mobile
3. Internet Connection
4. एक ब्लॉग ,वेबसाइट या facebook page जिस पर अच्छे खासे visiter आते हों
जैसा की मेने अभी आपको बताया Amazon , Flipkart , Snapdeal , ऐसी हज़ारों Website है जो Affiliate Program Provide करती हैं आप किसी भी Website पर जाकर इसके लिए Registered कर सकते हैं.अगर आपका account approve हो जाता हे तो उसके बाद आप किसी भी Product का Link Generate कर सकते है और उसके जरिये Product को Sell कर सकते है जिसका ये Websites आपको कुछ Commision देती हैं,इसकी कोई भी Limit नहीं होती जितने ज़्यादा आप Products की Sale करोगे उतना ही ज़्यादा आप पैसा कमा पाओगे.
दोस्तों online पैसा कमाने के जितने भी तरीके हैं उनमे सबसे ज़्यादा पैसा कमाने वाला तरीका Affilate Marketing ही है जितना पैसा इसमें कमाया जा सकता हे उतना और किसी तरीके से आप online नहीं कम सकते.
I am truly happy to glance at this web site posts which carries lots of valuable data, thanks for providing such information.
Thanks super idea Affiliate Marketing क्या है ? इस से पैसा कैसे कमाएं पूरा तरीका.