Advance Download Timer Script !! Start Timer After Click On Button

Advance Download Timer Script !! Start Timer After Click On Button
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको Advance Download Timer Script  के बारे में बताने वाला हूँ ! अगर आप  ब्लॉगर या वर्डप्रेस की किसी भी पोस्ट में  डाउनलोडिंग बटन वगैरह प्रोवाइड करते है ! किसी तरह की फाइल प्रोवाइड करते हैं, तो आप अपने उस बटन में काउंटडाउन टाइमर किस तरह से ऐड कर सकते हैं ?
इससे पहले भी मैंने आपको डाउनलोड टाइमर के कुछ स्क्रिप्ट प्रोवाइड की थी ! लेकिन उसमें क्या था की जब भी कोई विजिटर आपकी पोस्ट को ओपन करता था ! तो उसको डाइरेक्ट टाइमर नज़र आता था और टाइमर कंप्लीट होने के बाद उसे वहाँ पर बटन नजर आता था ! लेकिन आज जो स्क्रिप्ट में आप लोगों को प्रोवाइड करने वाला हूँ ! उसमें विजिटर को सीधा बटन दिखेगा और जैसे ही वो बटन पर क्लिक करेगा, उसके बाद वहाँ पे टाइमर स्टार्ट होगा !

Advance Download Timer Script

तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर के डेशबोर्ड में आ जाना है !  ब्लॉगर पर आने के बाद यहाँ पर आपको एक सबसे पहला काम करना है की आपको थीम वाले सेक्शन में चले जाना है ! थीम वाले सेक्शन में आने के बाद यहाँ से आपको एरो पे जाना है और यहाँ से आपको एडिट एचटीएमएल के बटन पर क्लिक कर देना है ! इसके बाद आपके सामने आपकी थीम की पूरी कोडिंग ओपन हो जाएगी ! तो यहाँ पर आपको हेड सर्च कर लेना है !
Head आपको चौथी पांचवीं लाइन में मिल जाएगा चाहे आप कोई भी टेम्पलेट यूज़ करते है ! इसके जस्ट नीचे आपको एक लाइन का एक कोड पेस्ट करना होगा ! कोड का लिंक मेने आपको इसी पोस्ट के नीचे प्रोवाइड कर दिया है वहाँ से आप डाउनलोड कर लीजिएगा ! इसके बाद आपको सिम्पली अपनी थीम को सेव कर देना है ,ये काम आपको ओनली वन टाइम करना है !
तो चलिए ये हो चुका है अब इसके बाद में आगे प्रोसीड बताता हूँ ! इसके बाद आपको अपने पोस्ट सेक्शन में चले जाना है आप न्यू पोस्ट क्रिएट करें या अपनी पहले की किसी पोस्ट में टाइमर ऐड करें ! दोनों में  प्रोसेस रहने वाला है ,पोस्ट लिखने के बाद आप पोस्ट के नीचे या बीच में जहाँ कहीं भी आपको डाउनलोड टाइमर ऐड करना है वहाँ पर आपको सिम्पली HTML वाले सेक्शन में चले जाना है ! इसके बाद मैंने आपको जो फाइल प्रोवाइड किया यहाँ पर सेकंड नंबर का कोड कॉपी करना है !

Start Timer After Click On Download Button

इस कोड को आपको अपनी हर उस पोस्ट में लगाना होगा ! जिसमे की आप बटन सेट करना चाहते हैं काउंटडाउन टाइमर के साथ ! अब मैं बता देता हूँ, इसमें आपको चेंजिंग क्या क्या करनी है ? तो सबसे पहला काम तो आपको ये करना है कि आप यहाँ पे कितने सेकंड का टाइम लगाना चाहते हैं ? तो जो डिफ़ॉल्ट स्क्रीट मैंने आपको प्रोवाइड की है उसमें आपको टेन सेकंड मिलेगा ! इसको आप कम या ज्यादा कर सकते हैं !
आप चाहे तो उससे कम भी कर ले आप इसको चाहे तीस सेकंड करले पंद्रह सेकंड कर ले जो भी आप करना चाहे कर सकते हैं ! अब इसके अलावा सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ होती है की आपको यहाँ पे डाउनलोड लिंक कहाँ पर लगानी है ? तो डाउनलोड लिंक आपको  जो ऑप्शन देखने को मिल रहा है ! तो इस को आपको रिमूव करके और दोनों इनवर्टेड कॉमाज़ के बीच में पेस्ट करनी है ! इसके अलावा अगर आपने बटन के पास यहाँ पे गूगल ऐडसेंस के ऐड लगाना चाहते हैं ! तो यहाँ पे आपको कोड लगाने का भी ऑप्शन मिल जाता है !

Contdown Timer Script

अब अगर कोई भी विजिटर आपकी पोस्ट पे आता है ! और अगर उसको आपकी फाइल डाउनलोड करना है तो सिम्पली वो बटन पे क्लिक करेगा ! यहाँ पे उसके सामने टाइमर ओपन हो जाएगा और इस टाइम पे कंप्लीट होते ही ऑटोमैटिक वो उस डाउनलोड पेज पर पहुँच जाएगा ! जो फाइल आप उसे डाउनलोड करना चाहते हैं !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Advance Download Timer Script  ! उम्मीद हे की आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा !

You have to wait 55 seconds.
Download Timer


 

Leave a Reply