दोस्तों एक टाइम था जब हमें अपने बैंक का बेलेन्स पता करने के लिए बैंक जाकर लाइन में लगना पड़ता था ! जिसमे की हमारा काफी समय बर्बाद हो जाता था ! और हमारे दूसरे महत्वपूर्ण काम हमे छोड़ने पड़ते थे ! लेकिन आज की तारीख में हम डिजिटल होते जा रहे हैं और सभी काम हमारे घर बैठे आसानी से होने लगे हैं ! इसी के चलते सभी बैंकों ने अपने अपने उपभोक्ताओं को घर बैठे ही अपना बेलेन्स चेक करने की सुविधा दे रखी है ! तो आज के इस लेख में हम इसी के बारे में आपको बताने वाले हैं कि Account Number Se Bank Balance Kaise Check Kare ? तो अगर आप भी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक पूरा ज़रूर पढियेगा !
Account Number Se Bank Balance Kaise Check Kare ?
आज के समय मे सारे काम हमारे ऑनलाइन ही होने लगे हैं ! इसी प्रकार अब आप अपने बैंक खाते का बेलेन्स भी घेर बैठे आपमे लेपटॉप या मोबाइल से आसानी से पता कर सकते हैं !
आज सभी बैंक आपको मिस कॉल ,मोबाइल बैंकिंग ,एवम ऑनलाइन बैंकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं ! जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से एना बेलेन्स चेक कर सकते हैं ! तो चलिए जानते हैं कि Account Number Se Bank Balance Kaise Check Kare ?
बैंक बेलेन्स चेक करने के तरीके
नीचे हम आपको सभी बैंकों के बेलेन्स चेक करने का तरीका बता रहे हैं ! जिसे पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपने बैंक खाते का बेलेन्स चेक कर पाएंगे !
HDFC Bank Balance Check कैसे करें ?
https://www.hdfcbank.com/
- अपना बेलेन्स चेक करने के लिए आप 180027 3333 पर कॉल कर सकते हैं और बेलेन्स जान सकते हैं !
- मिनी स्टेटमेंट के लिए आप 1800 1082 703 355 पर कॉल करे !
- चेक बुक लेने के लिए 1800 270 3366 पे कॉल कीजिये !
- एकाउंट स्टेटमेंट के लिए 18002 70237 पे कॉल करें !
- मोबाइल बैंकिंग की सुविधा लेने के लिए 1800 270 2244 पे कॉल कर सकते हैं !
SBI Bank Balance Check कैसे करें ?
- अपना बैंक बैलेंस जानने के लिए 9223766666 पे कॉल करें !
- मिनी स्टेटमेंट के लिए 9223 766 666 पे कॉल कीजिये !
- अपना एकाउंट के बारे में जानने के लिए आ sbi की ऐप्प का भी इस्तेमाल कर सकते हैं !
- आप ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं !
ICICI Bank Balance Check कैसे करें ?
- बेलेन्स पता करने के लिए 95946 12612 पे कॉल कीजिये !
- IBAL लिख कर 9215676766 पे मेसेज करके भी आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं !
PNB Bank Balance Check कैसे करें ?
- एकाउंट बेलेन्स जानने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 180 2223 पे मिस कॉल कीजिये !
- 012023 03090 पे कॉल या मिस कॉल करके भी आ अपना बैंक बैलेंस जान सकते हैं !
BANK Of India Balance Check कैसे करें ?
- 09015135135 पे कॉल करके अपना बेलेन्स जान सकते हैं।
EXIX Bank Balance Check कैसे करें ?
- 1800 4195 5959 पे मिस कॉल करके अपना बेलेन्स पता कर सकते हैं।
- मिनी स्टेटमेंट के लिये 1800 419 6969 पर कॉल कीजिये।
IDBI Bank Balance Check कैसे करें ?
- बैंक बैलेंस पता करने के लिए आप 9180 67205 767 पर मिस कॉल कर सकते हैं !
- 1800 180 1235 ले कॉल करके अधिकारी से बात कर सकते हैं !
OBC Bank Balance Check कैसे करें ?
- बेलेन्स पता करने के लिए 9180 67205 767 पर मिस कॉल करें !
- अधिक जानकारी के लिए 1800 180 1235 पे कॉल कीजिये !
UCO Bank Balance Check कैसे करें ?
- 09289592895 पे कॉल करके अपना बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं !
घर बैठे बेलेन्स चेक करने के फायदे
- आप को लंबी लाइन में नही लगना पड़ता ओर आप भीड़भाड़ से भी बच सकते हैं !
- आपके समय की बचत होती है ओर आपका कीमती समय बर्बाद होने से बच जाता है !
- बार बार बैंक जाने के परेशानी खत्म हो जाती है !
- बिना पासबुक पे एंट्री कराए अपना मिनी स्टेटमेंट घर बैठे देख सकते हैं !
- बैंक के छुट्टी होने पे भी आप अपना बैंक बेलेन्स चेक कर सकते हैं !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Account Number Se Bank Balance Kaise Check Kare ? मुझे पूरी उम्मीद है की आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे आगे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आप कुछ पूंछना चाहते हैं तो इसी पोस्ट के नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स ने कमेन्ट करके पूँछ सकते हैं !