दोस्तों आज का हमारा टॉपिक हे A to Z Seo Tools PHP Script के बारे में ! अगर आप अपनी खुद की All In One Seo Tools वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इस स्क्रिप्ट की हेल्प से आप बहुत आसानी से बना सकते हैं ! तो आज की इस पोस्ट में में आपको A to Z Seo Tools PHP Script देने वाला हूँ जिसे आप बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं ! और अपनी खुद की टूल वेबसाइट बना सकते हैं !
- New Custom Pink Theme For AdlinkFly Url Shortner
Seo Tools PHP Script Download
इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड करने के लिए आपको इसी पोस्ट के नीचे एक 45 सेकिंड का टाइमर मिलेगा ! आपको इस टाइमर को पूरा होने देना है ! टाइमर के कम्प्लीट होने के बाद आपको डाउनलोड लिंक मिल जायेगा ! इस पे क्लीक करके आप डाउनलोड पेज पे जा सकते हैं और इस आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं !
How To Make SEO Tools Website
इस स्क्रिप्ट को इनस्टॉल करने के लिए आपको तीन चीज़ों की ज़रूरत होती है , होस्टिंग ,डोमेन और स्क्रिप्ट ! तो स्क्रिप्ट तो आप डाउनलोड कर ही लेंगे अब बात करते हैं की आपको फ्री होस्टिंग कहाँ से मिलेगी ? तो इसके लिए आप मेरी पोस्ट Premium Cpanel Web Hosting Free पढ़ सकते हैं ! और बिलकुल फ्री में होस्टिंग ले सकते हैं ! अब अगर आपको डोमेन भी एकदम फ्री में चाहिए तो आप freenom से डोमेन भी फ्री में ले सकते हैं !
A to Z Seo Tools PHP Script Install कैसे करें ?
स्क्रिप्ट को इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने डोमेन और होस्टिंग को आपस में कनेक्ट कर लेना है ! इसके बाद SSL को इनस्टॉल कर लेना है ! अब आपको अपने फाइल मेनेजर में जाकर अपनी रूट डिरेक्टरी में इस स्क्रिप्ट की ज़िप फाइल को अपलोड कर देना है ! इसके बाद आपको इस ज़िप फाइल को एक्स्ट्रेक्ट कर लेना है !
अब आपको अपने डोमेन को ओपन करना हे और अपने डोमेन के बाद आपको /Upload लगाकर ओपन कर लेना है ! अब आपके सामने इनस्टॉल का आप्शन आ जायेगा तो आपको अपनी स्क्रिप्ट को इनस्टॉल कर लेना है ! इनस्टॉल करते समय आपको डाटाबेस की डिटेल यहाँ डालनी होगी ! इसलिए आपको अपने cpanel में जाकर एक डाटाबेस बना लेना हैं !
अगर आपको इन सब के बारे में जानकारी नहीं हे तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गये विडियो को देख सकते हैं ! उस विडियो में मेने आपको इसका पूरा तरीका बताया हे जिसे देख कर आप अपनी seo tools website बाह्यत ही आसानी से बना सकते हैं !
You have to wait 45 seconds.