2021 में Blogging कैसे शुरू करे – 8 Best Tips for Beginner

2021 में Blogging कैसे शुरू करे - 8 Best Tips for Beginner

2021 में Blogging कैसे शुरू  करे:अगर आपका मूड बना हुआ है blogging में और आप blogging start करने वाले है तो एक बात याद रहे अब ये 2021 है और blogging advance level की हो चूक है . Blogging start करने में आपको बहुत कुछ पहले से और अच्छे से planning करनी होगी 

 

बहुत सी चीजे तैयार रखनी चाहिए ताकि ब्लॉग में अच्छा खासा traffic आ सके और आप बहुत काम time में success blogger बन सके . इस पोस्ट में मैं आपको 2021 में blogging कैसे शुरू करे के बारे में बताने वाला हु 

 

Google Sandbox क्या है ? What is Google Sandbox In Hindi

तो friends जो blogging है उसका trend बढ़ता ही जा रहा है कोई success होता है और कोई नहीं होता but सही guide मिलने पर हम success हो सकते है ये 2021 है जिसमे ब्लॉग का competition level और भी बढ़ गया है 

 

अब ब्लॉग में success होने के chance और भी hard हो चुके है ऐसे में कम समय में popular होना आम बात नहीं हमें planning करके कम करना चाहिए blog में हमें money भी invest करना चाहिए 

 

2021 में Blogging शुरू कैसे करे – Beginner Guide in Hindi

2021 में Blogging शुरू करने का तरीका हिंदी में . अगर आप अभी ब्लॉग बनाने वाले है तो आपको कुछ बाटे याद रखनी चाहिए उसके पहले ये बात जान ले google पर hindi blog thousands से भी ज्यादा है तो बात आती है की ब्लॉग बनाने का फायदा तभी होगा जब उसमे अच्छा traffic हो और अलग ही quality का आपका blog होना चाहिए तो मैं नीचे बता रहा हु की 2021 में blogging कैसे start करे 

WEBSITE की RANK कैसे INCREASE करे पूरी जानकारी हिंदी में

1. Create a Facebook Page and Promote
अगर आप blogging start करने वाले है 2021 में तो सबसे पहला काम की ब्लॉग बनाने से पहले एक facebook page जरूर बना ले उसी नाम का जिस नाम का ब्लॉग आप बनाने वाले है 

 

Promtion करने के लिए जिस subject में ब्लॉग बनाने वाले है तो facebook page में भी उसी subject से related article लिखे कम से कम 50 से 60 words की ताकि लोगो को आपकी writing पसंद आये और लोग आपके facebook page को like करना start कर देंगे 

 

2. Create a Twitter Account
Twitter में भी अपने ब्लॉग को promote करने के लिए एक account बना ले और चाहो तो उसमे भी अपने ब्लॉग subjects से related articles या छोटे मोठे अपने ब्लॉग के subjects से related बाते share कर सकते हो ताकि follower बढे अगर आपका blog tech related है तो daily 4- 5 line tech related लिखो और twitter पर share करो 

 

3. Make Video in YouTube
Facebook और twitter article लिखने के बाद आप youtube channel बना कर उस पर कुछ video भी बना सकते हो जो आपके ब्लॉग के हिसाब से या आपके article उन्हें पसंद आये ऐसे कुछ types के video बना सकते हो और अगर 3- 4 video उन्हें पसंद आ गयी तो आखिर में आप last में उन्हें बता सकते हो की आप ब्लॉग बनाने वाले हो और कौन आपका support करेगा 

Starlink Satellite Internet Project क्या है ? Full Details

4. Create a Blog
अब बात आती है ब्लॉग बनाने की तो आप ब्लॉग का नाम choose वोही करेंगे जो अपने facebook page, twitter, youtube में रखा था और उसके बाद उसे खूब share करो ताकि लोगो को पता चल जाय की आपने ब्लॉग बनाया है आप ब्लॉग बनाने के लिए कोई भी blogging platform choose कर सकते हो wordpress या blogger जिसमे आपकी जरूरत पूरी हो और comfortable हो उसे choose करे 

 

 

5. Make Better Blog Design
ब्लॉग बनाने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी रहता है की ब्लॉग का सही से design और look कैसा है तो आप ब्लॉग के लिए बढ़िया सा premium theme choose कर ले याद रहे अगर आपको blogging serious तरीके से करना है तो चाहे blogger हो या wordpress better look के लिए premium theme बहुत अच्छी मानी जाती है 

 

6. Buy a Domain and Hosting
अगर आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करना चाहते है तो आपको डोमेन के साथ एक अच्छी होस्टिंग भी खरीदनी पड़ेगी

 

7. Now Write a Post
आखिर में बात आती है content writing की तो आपको अगर पोस्ट लिखनी है तो उसी के हिसाब की पोस्ट लिखे जिसके बारे में आपने पहले planning की थी जिसके बारे में आपने users को बताया था 

 

जब पोस्ट लिखो तो कम से कम 700 words की लिखो इससे visitors और भी attractive होंगे तो जो भी आपने पोस्ट करि हो अब आप पोस्ट को facebook page, youtube, twitter में सब में share कर दे उसके बाद देखिये कितना traffic आता है 

How to Add Recent Post With Thumbnail In Blogger Blog [Hindi]

8. Submit Blog in Search Engines
सबसे last step में आता है की आप आपने ब्लॉग को search engine में submit कर दे जैसे google, bing, yandex में और हा दोस्तों जो भी पोस्ट लिखी हो उसके बारे में अपने readers को भी बताएं की हमारा ब्लॉग search engine में आ गया है इससे आपके ब्लॉग की popularity बढ़ेगी और कम time आपका ब्लॉग आगे भी बढ़ेगा 

अगर आपको ये पसत अच्छी लगे तो इसे social media पर share जरूर करे.

Share your love

Leave a Reply