हम में से बहुत सारे लोग Movie देखते है पर एक फिल्म पैसे कैसे कमाती है बहुत काम लोग जानते है अगर आपने कभी ये सोचा है की Film पैसे कैसे कमाती है ? तो आप जरूर बहुत जायदा Confuse होंगे की एक फिल्म पैसे कैसे कमाती है अगर आप ये सब जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से आखिर तक जरूर से पढियेगा
फिल्म पैसे कैसे कमाती है अगर आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं हमने इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी है की एक फिल्म पैसे कैसे कमाती है और उसको बनाने में जो पैसे लगते वो कौन देता है और film Industry के Bussiness Model के बारे में पूरे अच्छे तरह से बताया है
Starlink Satellite Internet Project क्या है ? Full Details
तो एक फिल्म पैसे कैसे कमाती है इसके बारे जानने से पहले हम आपको बता दे की फिल्म तैयार कैसे होती है और उस फिल्म को बनाने में जो पैसे लगते है वो कौन लगाता है फिर उसके बाद आपको एक फिल्म पैसे कैसे कमाती है ये जानने में टोहड़ी आसानी होगी
तो जब कोई New Film बनाने की तैयारी होती है तो सबसे पहले Film का Budget Set किया जाता है मतलब Movie बनाने में कितनी लागत लगेगा और इस Budget को 4 Part में Devide किया जाता है
1.Development
2.Pre Preducation
3.Producatin
4.Post Production
तो आज हम इस पोस्ट में Film Budget के 4 Part को Step By Step Explain करके आपको अच्छी तरह समझा देंगे की एक फिल्म पैसे कैसे कमाती है और Movie कैसे तैयार होती है
Paytm से हम क्या क्या कर सकते है ? पूरी जानकारी हिंदी में 2021
1. Development
Film का Budget तय होने के बाद बारी आती है Movie Script ( Story ) की और फिर Script और Dailog लिखे जाते है Dailog और Movie की Story Development Stage में होते है
2. Pre Production
तो Film की Script लिखने के बाद आता है Pre Production इसमें ये सब तय किया जाता है की Film में Actor Actress और Supporting Actor को कौन होंगे फिर Location Select किये जाते है और Travelling Plan किया जाता है ये सारे काम Pre – Production में होते है
3.Production
सारा कुछ Plan होने के बाद Production का काम आता है Production में Movie को उसके Script के अनुसार Shoot किया जाता और मतलब उसकी Raw File त्यार की जाती है
4.Post Production
जब Film पूरी तरह Shoot हो जाती तो Next Step होता है Movie को Edit करना Editing Time VFX Song Etc लगये जाते है ये सारे काम Post Production में होते है
Movie बनाने में पैसे कौन लगाता है
जैसा की आप सभी को पता चल गया की एक फिल्म कैसे बनायीं जाती है अब हम बात करेंगे की एक फिल्म पैसे कैसे कमाती हे लेकिन उससे पहले आपको हम बता दे ये जो Movie Shoot होती है इनमे जो पैसे लगते वो पैसे कौन देता है इन सारे चीज़ो का जैसे की Travelling , Actor , Actress , Supporting Actor और Development Stage से लेकर Post Production तक उसमे जो भी पैसे लगते है वो सारा Producer लगाता है एक Movie बनाने में Almost सारा खर्च Producer का होता है
फिर Movie को अलग अलग Channel पर Promote किया जाता है और उसके Ads चलाये जाते है जिससे लोगो को उस Movie के बारे में पता चल जाये
Hindi Blogger English कैसे सीखे पूरी जानकारी हिंदी में 2021
अब बात आती है Main Topic की एक फिल्म पैसे कैसे कमाती है इस बात को आप बहुत आसानी से समझ जाओगे और एक फिल्म पैसे कैसे कमाती है इसके बहुत सारे Source होते है जिन्हे में आपको Step By Step समझाऊंगा जिसे आप आसानी से समझ जाओगे एक फिल्म पैसे कैसे कमाती है तो जैसा की आप सभी को पता चल गया है की Movie बनाने में सारा पैसा Producer लगाता है तो कमाई भी बस Producer करेगा और हां किसी Movie की कमाई में किसी Actor और Actress का हिस्सा नहीं होता कियुकी उन सभी को Producer पहले हे Payment कर चुका होता है जो भी कमाई होती है सब Producers का होता है
फिल्म पैसे कैसे कमाती है ?
एक फिल्म पैसे कैसे कमाती है ? इसके बहुत सारे Source होते है पहले Movie Theater से Earning करती है अपने Ticket को Sale करके And उसके बाद Movie के जो Right होते है उनको Sale Out करके Movie और भी जायदा Earning करती है और ये 2 प्रकार के Rights होते है
1.Setalite Rights
2.Music Rights
ये जो दो Rights है Setalite और Music Right ये दोनों Rights से Film Release होने से पहले ही पैसे कमा लेती है
Setalite Rights क्या है :- जब भी कोई Movie बनती है तो जो Tv Channels है जैसे Set Max , Zee Cinemas , Etc Inme से कोई एक Channel जो सबसे जायदा पैसे देता है उस Tv Channel को Setalite Rights मिल जाता उस New Movie को सबसे पहले उस TV Channel पर दिखाया जाता है जिसके पास Setalite Rights होता है
Music Right क्या है :- Movie के जो Song और Dailog होते है उनको Caller Tone Etc के लिए उनका Rights बिकता है जिससे Movie Release होने से पहले ही बहुत Earning कर लेती है
फिल्म की Main कमाई
अब फिल्म की Main कमाई आती है जैसा की आप सभी को पता है पूरी फिल्म बनाने में सारा खर्चा Producer का होता है तो अब Producer की कमाई की बारी है तो Producer पहले ही फिल्म के Rights Sale करके कमा लेता है और अगर Producer चाहे तो पूरी Movie Distibuter को Sale कर सकता है
Syntax Highlighter with Copy Button Script for Blogger
मान लो Movie 150 Cr. में बन कर तैयार हो गयी तो Producer Distibuter को 200 Cr. में Sale कर देगा अगर उसकी मर्जी हो तो और जायदातर Producer जो नए होते है वो Direct Movie को Distibuter को Sale कर देते है कियुकी उनको Movie कैसे Release करनी है और कैसे कमाई करनी है उसका तरीका नहीं पता होता है और अगर Producer Movie खुद Release करता है तो हर State के Distibuter से Contact करता है और Movie को Release Date वाले दिन Release कर दी जाती है और फिर Producer जो Ticket Sale करके Earning होती है उसमे Theater Owner और Producer के बीच Earning Share होती है और Earning Sharing का Ratio कुछ इस तरह होता है
First Day :- 25:75
All Day :- 50:50
Bollywood Film Industries Busssniess Supply Chain
Basicly ये Supply Chain 2 Base पर काम करता है
1.Company
2. Individual Producer
1. Yesraj Films :- ये Company खुद Producer और Distibuter भी है ये खुद Movie बनाते है और Distibute करते है
2. Individual Producer :- Bollywood Movie में कुछ Individual Producer होते है जो Movie में पैसे लगते है और जब Movie Sale होती है या Ticket से जो Earning होती है उसमे से अपना Profit ले लेते है
सारांश
जब एक Movie बनती है तो उस Movie को बनाने में सारा पैसा Poducer लगाता है मतलब Acter Actress और भी जो खर्चे होते है सब Producer का होता है उसके बाद Movie जब बन कर तैयार हो जाती है तो उस Movie के Rights जैसे Setalite Right Music Rights और Dailoge वगेरा के Rights को Sale करके Producer Release से पहले ही पैसे कमा लेता है और Release वाले दिन Theater में Ticket Sale करके Producer और भी जायदा कमा लेते है इस कमाई में Acter और Acteress का कोई हिस्सा नहीं होता कियु की Producer उनको Already Payment कर चूका होता है
उम्मीद हे आपके फिल्म पैसे कैसे कमाती है इसके सारे Doubt Clear हो गए होंगे अगर फिर भी कोई Quries है फिल्म पैसे कैसे कमाती है इसके Regarding तो Comment कर सकते है में उसका Reply जरूर दूंगा.