दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि हमारे फ़ोन में एक ऐसी एप्पलीकेशन होती है ! जिसकी मदद से हम अपने किसी भी काम के लिए कोई भी अप्प बहुत ही आसानी से डाऊनलोड कर सकते हैं ! जी हाँ में बात कर रहा हूँ प्लेस्टोर की ! ओर जहां तक प्लेस्टोर की बात है तो ये अप्प आपके फोन में पहले से ही आती है play store download अलग से करने की ज़रूरत नहीं होती है ! लेकिन अगर अपने गलती से इसे अनइंस्टॉल कर दिया है तो आज में आपको बताने वाला हूँ कि प्ले स्टोर डाउनलोड करें सिर्फ़ एक मिनट में !
पूरी दुनिया के एंड्राइड फ़ोन में जो अप्प इस्तेमाल किये जाते हैं वो प्लेस्टोर से ही डाऊनलोड किये जाते हैं ! यहाँ आपको फ्री ओर पैसे वाली दोनों तरह एप्पलीकेशन मिल जाती हैं ! जितने भी ऐप्प डेवलपर हैं वो अपनी ऐप्प बना कर उसे प्लेस्टोर पे ही पब्लिश करते हैं ! तो अगर आपके फ़ोन से ये डिलीट हो गया है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा पढ़िए !
प्ले स्टोर डाउनलोड करें
अगर आपने गलती से प्लेस्टोर को अनइंस्टॉल कर दिया है और आपको नहीं पता कि इसे दोबारा कैसे डाउनलोड करना है ! तो आगे हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं ! क्योंकि आपको पता है कि जब हमें किसी ऐप्प को डाउनलोड करना होता है तो हम उसे प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड कर लेते हैं ! लेकिन जब प्लेस्टोर ही डाऊनलोड करना हो तो ये एक अलग बात हो जाती है !
Play Store Download करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कीजिये :-
- सबसे पहले आपको गूगल पे चले जाना है और Playstore Apk Download लिखकर सर्च करना है !
- अब आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट आ जाएंगी इनमे से आपको APK Pure की वेबसाइट को ओपन करना है !
- यहाँ पे आपको प्लेस्टोर की अप्प देखने को मिल जाएगी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं !
- डाऊनलोड करने के बाद आपको इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है !
लीजिये दोस्तों आपके फोन में प्लेस्टोर डाउनलोड हो चुका है !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट प्ले स्टोर डाउनलोड करें ! उम्मीद है कि आपको जरूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको आज की ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक वगेरह पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा !