जेंडर डाउनलोड कैसे करें ? Download Xender Mobile Application

जेंडर डाउनलोड कैसे करें Download Xender Mobile Application

 

 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ जेंडर डाउनलोड करने का तरीका ! क्योंकि आपको पता ही होगा कि पहले हम इसे प्लेस्टोर से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर लिया करते थे ! लेकिन हमारे देश मे चाइनीज़ ऍप्स पर प्रतिबंध लगने के बाद अब जेंडर आपको प्लेस्टोर पे नहीं मिलता है !

 

 

इसी कारण काफी लोग गूगल पर सर्च करते हैं कि जेंडर डाउनलोड कैसे करें ? लेकिन गूगल पे जो वेबसाइट मिलती हैं उनमें से काफी साइट बेकार होतीं हैं ! यहां से डाउनलोड अप्प ठीक से काम नहीं करती ! लेकिन आज में आपको बताऊंगा की आप इसके ओरिजनल अप्प को कहां से ओर कैसे डाऊनलोड कर सकते हैं !

 

जेंडर क्या है ? इसका कुछ उपयोग है ?

दोस्तों जेंडर एक ऐसी एप्पलीकेशन है जिसकी हेल्प से आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में या फिर मोबाइल से कंप्यूटर में बहुत ही आसानी से बड़ी बड़ी फ़ाइल भी सेंड कर सकते हैं ! इसके द्वारा आप एप्पलीकेशन,विडियो, फ़ोटो या किसी भी प्रकार का डिजिटल डेटा सेंड कर सकते हैं !

जेंडर से कौन कौन सा डेटा सेंड होता है

 

  • वीडियो और ऑडियो गाने
  • Mp3 गाने
  • फ़ोटो
  • एप्पलीकेशन
  • मूवी
  • डॉक्यूमेंट

 

जेंडर डाउनलोड कैसे करें ?

जैसा कि मैने आपको ऊपर बताया कि हरे देश मे चाइनीज़ अप्प्स पर पाबंदी लागये जाने के बाद इस एप्प को प्लेस्टोर से हटा दिया गया है !इसलिए अब आपको जेंडर प्लेस्टोर पर नहीं मिलेगा !

तो अगर आप जेंडर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इसी पोस्ट के नीचे एक डाउनलोड का बटन मिलेगा ! उस पे क्लिक करके आप ओरिजनल जेंडर डाउनलोड कर सकते हैं !

 

Xender कैसे इस्तेमाल करें

जैसे ही आप इसे अपने फोन में इनस्टॉल करके ओपन करेंगे तो आपके फ़ोन की सभी फाइलें आपको इसमे नज़र आएंगी ! इसके बाद आपको अपने फ़ोन को उस व्यक्ति के फोन से कनेक्ट करने होगा जिसे आप फ़ाइल भेजना चाहते हैं !

 

 

अब इनमे से जिस किसी भी फ़ाइल को आ भेजना चाहते हैं ! आपको उस फ़ाइल को सेलेक्ट कर लेना है ! और सेंड वाले बटन पे टैब कर दीजिए।आपकी फ़ाइल सेंड होना शुरू हो जाएगी !

जेंडर डाउनलोड करने के फ़ायदे

इसकी हेल्प से फ़ाइल शेयर करने में आपका बहुत कम समय लगता है ! क्योंकि अगर आप ब्ल्यूटूथ से किसी फ़ाइल को शेयर करते हैं तो उसके सेंड होने में बहुत ज़्यादा समय लग जाता है ! लेकिन xender के द्वारा फ़ाइल सेंड करने में बहुत कम समय लगता हैं !

 

तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जेंडर डाउनलोड कैसे करें ज़रूर अच्छी लगी होगी ! तो अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा !

https://xender.pro/download/
Share your love

Leave a Reply